AUS vs IND 1st Test : पर्थ में आस्ट्रेलियाई टीम ऑलआउट, जसप्रीत बुमराह ने 30 रन देकर झटके पांच विकेट...भारत को मिली इतनी लीड
पर्थ। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय 104 रन पर आउट हो गई जिससे भारत को 46 रन की बढ़त मिली। भारत के लिए बुमराह ने 30 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को तीन और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलते हुए 37 रन जोड़े। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाये थे।
India overcome Australia fightback to take a handy first-innings lead.#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/j30yIgik8j pic.twitter.com/P9phbyyPKo
— ICC (@ICC) November 23, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन।
ये भी पढ़ें : Babu Banarasi Das C Division League: रैकान, ग्लोबल क्लब, टॉस क्लब और अभिजीत सिन्हा अकादमी ने हासिल किए पूरे अंक