Sisamau chunav Result: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत, सुरेश अवस्थी बोले- हिंदू वोटों में बंटवारा होने से हारे
कानपुर, अमृत विचार। शहर के चौराहों, नुक्कड़ों और चाय की दुकानों में दोनों के बीच 3-4 हजार वोट में हार जीत का अंतर का बताया जा रहा। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती हो रही है। 9 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा। दोपहर एक से दो बजे के बीच रिजल्ट सामने आने की उम्मीद है।
प्रदेश की 9 सीटों पर सबसे पहले रिजल्ट सीसामऊ में घोषित किया जाएगा। यहां सिर्फ 20 राउंड है। इस सीट पर कुल 49.06% मतदान हुआ है, जो पिछले 12 साल में सबसे कम है। 14 टेबल में ईवीएम के वोटों की गिनती होगी, जबकि पोस्टल बैलेट और सेवा मतदाताओं के वोटों की गिनती के लिए दो-दो टेबल लगाई गई हैं। दोनों प्रत्याशियों के अपने-अपने समर्थक भी वहां पहुंच गए हैं। पूरे गल्ला मंडी को बवाल की आशंका के मद्देनजर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पूरे शहर वासियों की निगाह इस सीट के रिजल्ट पर टिकी हुई है।
आयोग की तरफ से सपा और भाजपा प्रत्याशी को नोटिस; कहा- भारी संख्या में समर्थकों को लेकर मतगणना स्थल ना आएं
मतगणना स्थल पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी
पहले राउंड में सपा प्रत्याशी नसीम 2351 वोटों से चल रहीं आगे
4684 नसीम
2333 सुरेश अवस्थी
दूसरे राउंड में भाजपा ने वापसी की
नसीम सोलंकी 1940
सुरेश अवस्थी 3705
सपा की लीड कम होकर करीब 500 की हुई।
तीसरा राउंड
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 3102
बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 3637
39 वोट से भाजपा के सुरेश अवस्थी आगे
चौथे राउंड में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी पर वोटों की बौछार
नसीम सोलंकी 5529 वोट
सुरेश अवस्थी 1112 वोट
नसीम को 4417 वोटों ज्यादा मिले
कुल 4378 वोट से सपा नसीम सोलंकी आगे
पांचवा राउंड सपा लगभग 10 हजार 516 वोटो से आगे
नसीम सोलंकी 21527
सुरेश अवस्थी 11011
छठें राउंड की गिनती के बाद बढ़ा अंतर
नसीम 27442
सुरेश 12595
सातवां राउंड
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 34404
बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 12667
21737 वोट से सपा से नसीम सोलंकी आगे
आठवें राउंड की गिनती पूरी
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 28315 वोटों से आगे
नौवां राउंड
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 46011
भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 15317
नसीम 30694 वोटों से आगे
दसवां राउंड
नसीम सोलंकी 47790
सुरेश अवस्थी 20321
सपा प्रत्याशी नसीम 27869 वोटों से आगे।
11वां राउंड
नसीम सोलंकी 47,790 वोट
सुरेश अवस्थी 20,321 वोट
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 22398 वोटों से आगे
12वां राउंड
नसीम सोलंकी 51260
सुरेश अवस्थी 31211
सपा प्रत्याशी नसीम 20049 वोटों से आगे
13वां राउंड
नसीम सोलंकी 56823
सुरेश अवस्थी 31940
14वां राउंड
नसीम 60639
सुरेश 34352
सपा की नसीम सोलंकी 26287 वोटों से आगे
17वें राउंड की मतगणना पूरी होने तक सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 14,536 वोटों से आगे चल रहीं हैं
तीन राउंड की मतगणना बची है, नसीम का जीतना लगभग तय माना जा रहा है।
18वें राउंड की मतगणना पूरी होने तक नसीम सोलंकी 13742 वोटों से आगे चल रहीं हैं।
सपा में जश्न की लहर, आतिशबाजी, जम कर शुरू हुई नारे बाजी
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत
भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8629 वोटों से हराया।