Bareilly: आज से चलेंगी 17 स्पेशल ट्रेनें, जानें आपके यहां से गुजरेंगी या नहीं?

Bareilly: आज से चलेंगी 17 स्पेशल ट्रेनें, जानें आपके यहां से गुजरेंगी या नहीं?

बरेली, अमृत विचार: पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुवार को 17 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें छह ट्रेनें बरेली जंक्शन पर भी रुकेंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन लालकुआं से दोपहर 1:55 बजे चलेगी। 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन काठगोदाम से 5:30 बजे चलकर रात 8:42 बजे बरेली आएगी और बदायूं, कासगंज, मथुरा होते हुए मुंबई जाएगी। 

09075 मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन मुंबई से सुबह 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे बरेली आएगी और काठगोदाम दोपहर 2:30 बजे पहुंचेगी। 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन मऊ से सुबह 4 बजे चलकर दोपहर 3:35 बजे बरेली आएगी। 05162 अमृतसर-छपरा स्पेशल ट्रेन अमृतसर से रात 11 बजे चलकर सुबह 9 बजे बरेली आएगी। 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन रात 1:30 बजे जयनगर से चलकर सुबह 9 बजे बरेली पहुंचेगी। 04646 जम्मूतवी-बरौनी स्पेशल ट्रेन जम्मू से सुबह 5:45 बजे चलकर रात 7:42 बजे बरेली आएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली में 2 अस्पताल सील, दो में ओटी और NICU पर जड़ा ताला