मुरादाबाद: त्योहारों के मद्देनजर बढ़ी सतर्कता, हुई सघन चेकिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। यातायात माह व त्योहारों के मद्देनजर मंगलवार को पुलिस एक्टिव हो गई। दोपहर से प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बाजारों के आसपास भी सतर्कता बढ़ाने के साथ ही संदिग्ध लोगों की चेकिंग शुरू कर दी गई। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कोई बचने के लिए वाहन लेकर गलियों …

मुरादाबाद,अमृत विचार। यातायात माह व त्योहारों के मद्देनजर मंगलवार को पुलिस एक्टिव हो गई। दोपहर से प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बाजारों के आसपास भी सतर्कता बढ़ाने के साथ ही संदिग्ध लोगों की चेकिंग शुरू कर दी गई। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कोई बचने के लिए वाहन लेकर गलियों की ओर भागता नजर आया तो कोई पुलिस वालों के सामने गिड़गिड़ाने लगा। पूरे जिले में चले अभियान में 371 वाहनों के चालान कर सम्मन शुल्क वसूला गया।

धनतेरस व दीवाली के मद्देनजर बाजारों में चहल-पहल काफी बढ़ गई है। दोपहर तक बाजारों का आलम यह हो जाता है कि भारी भीड़ के कारण निकलना दुश्वार हो जाता है। ऐसे में चेन स्नेचिंग व पर्स चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। करीब 15 दिन पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में सर्राफा व्यापारियों ने खासतौर पर यह मुद्दा उठाया था। उनका कहना था कि सर्राफा बाजारों में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं।

बाजारों में तैनात हुई फोर्स, पीआरवी भी अलर्ट
इस बैठक में सुरक्षा का खाका तैयार होने के बाद उस पर अमल होना भी शुरू हो गया है। मंगलवार को बुधबाजार, गंज बाजार, गुरहट्टी, हरथला, मंडी चौक, लाजपतनगर लाइनपार, मॉल समेत सभी भीड़भाड़ वालों स्थानों पर फोर्स तैनात कर दी गई। थाना पुलिस के अलावा लाइन में तैनात सौ से अधिक पुलिस कर्मियों को महानगर के बाजारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सभी पीआरवी को भी अलर्ट कर दिया गया है। नए आदेश के तहत सभी बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पीआरवी तैनात रहेगी। वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल तक पहुंचने का समय भी थाने में दर्ज कराया जाएगा।

चला सघन चेकिंग अभियान तो मचा हड़कंप
इधर फोर्स तैनात करने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया। मंगलवार को पीएसी, पीलीकोठी, फब्बारा, लाकड़ी फाजल, गुरहट्टी और इंपीरियल तिराहे पर दोपहर से वाहनों की चेकिंग शुरू हो गई। संदिग्ध के अलावा नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई हुई। दो व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। अचानक अभियान चलने से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। दिन भर चले अभियान में 371 वाहनों का चालान कर करीब 90 हजार रुपए बतौर सुविधा शुल्क वसूले गए।

संबंधित समाचार