मैं प्रमुख सचिव एम देवराज बोल रहा हूं...शातिर ने GST अधिकारी को किया फोन; कानपुर के उद्योगपतियों के मांगे नंबर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

14 नवंबर को शातिर ने जीएसटी अधिकारी को किया फोन

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शातिर ने खुद को प्रमुख सचिव बताकर जीएसटी अधिकारी को फोन कर शहर के बड़े व्यापारियों के मोबाइल नंबरों को देने की मांग की। जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके बाद शंका पर जीएसटी अधिकारी ने अज्ञात के खिलाफ कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कानपुर जीएसटी कार्यालय में कार्यरत प्रताप सिंह विष्ट राज कर सचल दल अधिकारी है। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 14 नवंबर की सुबह 11.30 बजे उनके मोबाइल पर खुद को जीएसटी विभाग का प्रमुख सचिव एम देवराज बताया। जिससे उनके होश उड़ गए।

बताया कि उन्होंने उनसे शहर के बड़े व्यापारियों व उद्योगपतियों के संपर्क मोबाइल नंबर बताने के लिए कहा। शक होने पर उन्होंने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।

वही छानबीन में प्रमुख सचिव होने की बात गलत पाई गई। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े- मेरी तबियत खराब हो रही है...मुझे SEX की ज़रूरत है; विरोध करने पर दीवार पर पटकने लगा सिर, कानपुर में बॉक्सिंग कोच ने महिला कोच से की डिमांड

संबंधित समाचार