लखनऊ: Crime Branch करेगी रिटायर्ड जज की बेटी की मौत की जांच, दामाद पर दर्ज कराई थी हत्या की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। रिटायर्ड जज एसपी तिवारी की बेटी प्रीति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच क्राइम ब्रांच करेगी। अब तक इस मामले की जांच पीजीआई पुलिस कर रही थी। जज ने दामाद पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीजीआई पुलिस ने हत्या की धारा हटा दी थी।

गोमतीनगर के विशेषखंड निवासी शारदा प्रसाद तिवारी ने डीजीपी से मुलाकात कर मामले की विवेचना एसआईटी अथवा किसी दूसरी शाखा से कराने का अनुरोध किया था। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध ने सोमवार को पीजीआई थाने से मामले की विवेचना स्थानांतरित कर दी। पुलिस उपायुक्त अपराध के पर्यवेक्षण में अब इसकी विवेचना की जाएगी।

इससे पहले पीजीआई पुलिस ने पीएनबी में लॉ अफसर आरोपी रवींद्र कुमार द्विवेदी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जांच में पुलिस ने हत्या की धारा हटा दी थी। प्रीति की शादी नवंबर 2012 में रवींद्र से हुई थी।

वह पीजीआई इलाके के अरावली एन्क्लेव अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 404 में रह रही थीं। संदिग्ध हालात में छह नवंबर को 10वें फ्लोर से गिरकर उनकी मौत हो गई थी। सेवानिवृत्त जज ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया था। उनकी मांग पर अब मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मुठभेड़, 9 आतंकवादी और 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत

 

संबंधित समाचार