लखनऊ: Crime Branch करेगी रिटायर्ड जज की बेटी की मौत की जांच, दामाद पर दर्ज कराई थी हत्या की रिपोर्ट

लखनऊ: Crime Branch करेगी रिटायर्ड जज की बेटी की मौत की जांच, दामाद पर दर्ज कराई थी हत्या की रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। रिटायर्ड जज एसपी तिवारी की बेटी प्रीति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच क्राइम ब्रांच करेगी। अब तक इस मामले की जांच पीजीआई पुलिस कर रही थी। जज ने दामाद पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीजीआई पुलिस ने हत्या की धारा हटा दी थी।

गोमतीनगर के विशेषखंड निवासी शारदा प्रसाद तिवारी ने डीजीपी से मुलाकात कर मामले की विवेचना एसआईटी अथवा किसी दूसरी शाखा से कराने का अनुरोध किया था। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध ने सोमवार को पीजीआई थाने से मामले की विवेचना स्थानांतरित कर दी। पुलिस उपायुक्त अपराध के पर्यवेक्षण में अब इसकी विवेचना की जाएगी।

इससे पहले पीजीआई पुलिस ने पीएनबी में लॉ अफसर आरोपी रवींद्र कुमार द्विवेदी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जांच में पुलिस ने हत्या की धारा हटा दी थी। प्रीति की शादी नवंबर 2012 में रवींद्र से हुई थी।

वह पीजीआई इलाके के अरावली एन्क्लेव अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 404 में रह रही थीं। संदिग्ध हालात में छह नवंबर को 10वें फ्लोर से गिरकर उनकी मौत हो गई थी। सेवानिवृत्त जज ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया था। उनकी मांग पर अब मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मुठभेड़, 9 आतंकवादी और 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: अब बिलहरी पहुंचा बाघ, जंगली सुअर को निवाला बनाया...वनकर्मियों ने बढ़ाई निगरानी
Kanpur: उपचुनाव की काउंटिंग कल: 14 टेबलों पर 20 राउंड में पूरी होगी मतगणना, इतने बजे तक आएगा नतीजा...
जुमा नमाज के दौरान छावनी बना संभल, जामा मस्जिद पर भीड़ को रोकने के लिए तैनात रही पुलिस
संभल: सांसद जियाउर्रहमान बर्क बोले- मस्जिद थी और मस्जिद रहेगी, कानूनी लड़ाई से देंगे जवाब
Raebareli News : शादी में जा रहे तेज रफ्तार डीजे वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत 
पीलीभीत: नामजद अभियुक्त नहीं...संपर्क में रहने वाले दूसरे युवक ने की थी युवती की हत्या, पुलिस ने खुलासा कर भेजा जेल