Bahraich News : प्रतियोगी छात्र की मौत पर सियासत, सदन में इस का मुद्दा उठायेगी सपा

दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही न होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी

Bahraich News : प्रतियोगी छात्र की मौत पर सियासत,  सदन में इस का मुद्दा उठायेगी सपा

बहराइच, अमृत विचार। आईएएस प्री क्वालीफाई कर मेंस की परीक्षा देकर दीपावली त्यौहार पर घर आए क्षेत्र के होनहार युवक की गलत इलाज से हुई मौत पर शुक्रवार को शोक संवेदना व्यक्त करने सपा का प्रतिनिधि मण्डल मृतक प्रियांशु के घर पहुँचा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गठित एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव,विधायक कैसरगंज आनंद यादव,पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव,के केओझा,पयागपुर विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश यादव ने मृतक प्रियांशु जायसवाल के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।पयागपुर नगर क्षेत्र अंतर्गत कोटबाजार निवासी पीड़ित वैजनाथ जायसवाल के आवास पहुँचे प्रतिनिधि मंडल ने होनहार प्रियांशु की मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए पूरे प्रकरण की जानकारी प्राप्त की।प्रतिनिधि मंडल के समक्ष पीड़ित परिजनों ने सीएचसी अधीक्षक की लापरवाही से बेटे की हुई मौत सहित मामले की चल रही शिथिल जांच पर चिंता जाहिर की।

प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए बताया कि हम लोगों द्वारा तैयार रिपोर्ट पार्टी कार्यालय भेजी जाएगी।राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रियांशु के प्रकरण को संज्ञान ले रखा है, जिसे वें सदन के समक्ष रखेंगे।प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी आपके साथ है,अगर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही नही हुई तो पार्टी सड़क से सदन तक मुद्दे को उठाएगी।

मालूम हो कि बीते सप्ताह कोटबाजार निवासी वैजनाथ जायसवाल के 24 वर्षीय पुत्र प्रियांशु की गलत इलाज होने से मौत हो गई थी।सीएचसी अधीक्षक के विरुद्ध बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे ने उन्हें सीएचसी से हटाकर जिले से सम्बद्ध कर लिया है और मामले की मजिस्ट्रेटी जांच चल रही है।शुक्रवार को सपा के प्रतिनिधि मण्डल ने पीड़ितों से मिलकर मामले को एक नई धार दी है।

यह भी पढ़ें- Gonda News : खेत में किशोरी के साथ दरिंदगी, घर पहुचंने पर फंदा लगाकर दी जान