लखनऊ: पहिया आजमपुर समिति में मिली अव्यवस्था, मंडलायुक्त ने समिति और धान खरीद केंद्र का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

समितियों में सुधार के साथ समय पर किसानों को भुगतान के निर्देश 

लखनऊ, अमृत विचार : जिले में डीएपी और धान खरीद का मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बुधवार को जायजा लिया तो सहकारी समिति पहिया आजमपुर, काकोरी में अव्यवस्था मिली। नाराजगी जताते हुए डीएपी बिक्री के दौरान किसानों का विवरण दर्ज करने के निर्देश दिए। वहीं, धान खरीद का समय से भुगतान करने पर जोर दिया।

सहकारी समितियों पर डीएपी की किल्लत को लेकर पर मंडलायुक्त ने जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह के साथ काकाेरी स्थित पहिया आजमपुर का निरीक्षण किया। समिति में उर्वरक की बिक्री व स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया। सचिव को निर्देश दिए कि रजिस्टर पर किसानों का पूरा विवरण अंकन करते हुए उर्वरक बिक्री करें। समिति में अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जताई। इसके बाद सहकारी समिति नेहरू बहरू समेत अन्य का निरीक्षण किया। इसके बाद धान क्रय केंद्र काकोरी का निरीक्षण किया।

डिप्टी आरएमओ विपुल सिन्हा से खरीद की स्थिति जानी और निर्देश दिए कि किसानों को धान बेचने के बाद बिना किसी विलम्ब के 48 घंटे के अंदर भुगतान करें। छोटे और मध्यम वर्गीय किसानों से प्राथमिकता के आधार पर धान खरीदें। संबंधित अधिकारी हर सप्ताह केंद्रों का निरीक्षण करके फीडबैक लें और समीक्षा करें। केंद्रों पर होल्डिंग व बैनर भी लगाए जाएं। जिन केंद्रों पर पिछले वर्ष लक्ष्य के सापेक्ष खरीद नहीं हुई वहां जोर दें।

ये भी पढ़ें- लखनऊ पुलिस की छापेमारी में प्लाइवुड की कालाबाजारी का भांडाफोड़, हरियाणा के कंपनी की हो रही थी डुप्लीकेसी

संबंधित समाचार