शाहजहांपुर: किसान यूनियन ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

10 सूत्रीय मांगों को लेकर तिलहर चीनी मिल मैदान में धरने पर बैठे किसान

शाहजहांपुर: किसान यूनियन ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

तिलहर, अमृत विचार। एक सप्ताह पहले दिए गए 10 सूत्रीय ज्ञापन के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी से जुड़े किसान चीनी मिल मैदान पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। इस दौरान किसानों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस दौरान तहसील अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने बताया कि समस्याओं के समाधान के लिए छह नवंबर को एसडीएम जीत सिंह राय को 10 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा था, जिसमें तहसील तिलहर के गांव मुड़िया चक के मृतक झब्बू लाल की जमीन की विरासत उनके वारिसों सुरेश, वीरेश, नरेश, दिनेश, शालिनी देवी के नाम अभी तक नहीं की गई, जिसकी तत्काल प्रभाव से विरासत कराई जाए। मीरानपुर कटरा के मोहल्ला ताहवरगंज के वीरेश के मकान नंबर 87 पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिसे खाली कराया जाए। गांव मुड़िया चक में चकरोड से अतिक्रमण हटाया जाए। सहकारी समितियों व प्राइवेट दुकानदारों द्वारा किसानों के साथ की जा रही लूट बंद की जाए। आरोप लगाया कि किसानों को डीएपी व यूरिया लेने पर नैनो यूरिया व अन्य प्रोडेक्ट जबरदस्ती दिए जाते हैं, न लेने पर डीएपी व यूरिया नहीं देते हैं, जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। आधार संशोधन केंद्र व फिंगर प्रिंट अपडेट केंद्रों को बढ़ाया जाए,जिससे छात्र-छात्राओं के स्कॉलरशिप फॉर्म समय से भर सकें। किसानों की जमीन की जो रियल खतौनी तैयार की गई है, जिसमें रकबा गलत फीड हो गया है, शिकायत मिलने पर तत्काल सही कराया जाए। नहरों की सफाई कराके टेल तक पानी पहुंचाया जाए। आवारा गोवंशों को पकड़वाकर गौशालाओं में शिफ्ट कराया जाए जिससे किसानों की फसलें बच सकें। ग्राम पंचायत धनेला में बंदरों का बहुत आतंक है। बंदरों को पकड़वाकर जंगलों में छुड़वाया जाए। बिजली मीटर रीडर पर उपभोक्ताओं के रुपये दिलाए जाने की मांग की गई थी। इन समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 13 नवंबर से धरने प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी, मांगे पूरी न होने की दशा में तय समय के अनुसार हम लोग धरने पर बैठ गए, जो अब समस्याओं के समाधान तक जारी रहेगा। धरने पर जिला सचिव योगेन्द्र पाल शाक्य, होरीलाल, मुन्ना लाल, लालाराम, वीरेश बैठे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष खुशीराम राठौर, तहसील उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, हरिओम यादव, भवानी प्रसाद मिश्रा, मीना यादव,नेपाल मौर्य, जयवीर सिंह यादय अजवेन्द्र सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बिजली विभाग के मीटर रीडर उपभोक्ताओं के रुपये हड़पने का आरोप  
धरना स्थल पर तहसील अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने बताया कि मीरानपुर कटरा के मोहल्ला अफरीदी के मुन्नालाल का बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली कर्मी मीटर रीडर को 10,000 रुपये चार साल पहले दिए थे, जो अभी तक जमा नहीं किए गए। कनेक्शन धारक मुन्नालाल ने अपना बिल जमा कर दिया है। कनेक्शन धारक के रुपये वापस दिलाए जाएं। वहीं मोहल्ला बंगशान के होरीलाल ने भी घरेलू बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए मीटर रीडर को वर्ष 2019 में 30,000 दिए थे लेकिन अभी तक बिल जमा नहीं किए हैं। कनेक्शन धारक का पूरा बिजली बिल जमा कराया जाए। मीरानपुर कटरा मोहल्ला कहरान निवासी लालाराम के बेटे आकाश कश्यप से भी मीटर रीडर ने बिजली का बिल जमा करने के लिए जून 2023 में 10,000 लिए थे, जो अभी तक जमा नहीं किए हैं।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: कृष्णपाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला