रुद्रपुर: 37.100 किग्रा गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, एएनटीएफ-पंतनगर पुलिस ने की कार्रवाई
रुद्रपुर, अमृत विचार। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना पंतनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी खेप के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में गांजा व एक कार भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
बुधवार को एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि 12 नवंबर को एएनटीएफ-एसटीएफ को मिली सूचना के आधार पर एएनटीएफ व थाना पंतनगर की संयुक्त टीम ने मटकोटा स्थित मंदिर के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान सामने से एक टीयूवी कार संख्या यूके-06 टीए-6786 आती हुई दिखाई दी। जब टीम ने रोकने का प्रयास किया तो कार चालक भागने की कोशिश करने लगा।
घेराबंदी कर संयुक्त टीम ने कार सवार को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुशील शर्मा उर्फ डिंपल वार्ड दो आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैंप बताया। तलाशी लेने पर टीम ने कार के अंदर रखा 37.100 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजे की खेप छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लाया है और तराई भाबर में इसकी सप्लाई करता है। संयुक्त टीम ने राज्य के जगदलपुर से लाया जाना बताया गया है। टीम ने आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: कल से तीन दिन डायवर्ट रहेंगे शहर के रास्ते