हरदोई: पिटाई के बाद युवक को पहनाई जूते-चप्पलो की माला, सोशल मीडिया में वायरल किया वीडियो, जानें वजह

हरदोई: पिटाई के बाद युवक को पहनाई जूते-चप्पलो की माला, सोशल मीडिया में वायरल किया वीडियो, जानें वजह

हरदोई। आम के बाग में हरे पेड़ों का कटान होने के दौरान वहां पहुंचे कुछ लोग वीडियो बनाने लगे, उसी के चलते लकड़कट्टों ने बाग मालिक के बेटे साथ मिल कर वीडियो बना रहे एक शख्स को पकड़ लिया, पहले तो उसकी पिटाई की और बाद में उसे जूते-चप्पलों की माला पहना कर उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस बारे में सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह का कहना कि मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग एक शख्स की लात-घूंसों से पिटाई करते हुए उसे जूते-चप्पलों की माला पहना रहें है। 

वायरल वीडियो के बारे में बताया गया है कि टड़ियावां थाने के सिकरोहरी में रामप्रकाश के बाग में कटान हो रहा था, उसी बीच कुछ लोग वहां पहुंचे और वीडियो बनाने लगे। इसका पता होते ही बाग में कटान करा रहे ठेकेदार सुशील सिंह, अपने बेटे विशाल सिंह के अलावा लकड़कट्टो के साथ मिल कर उसमें से एक शख्स को पकड़ लिया, पहले तो उसकी बुरी तरह से पिटाई की और फिर उसे जूते-चप्पलों की माला पहनाई। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।

जिस शख्स के साथ ऐसा बर्ताव किया गया उसका नाम सुशील पाण्डेय निवासी खदरा रेलवे क्रासिंग कोतवाली देहात बताया गया है। इस तरह का वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह का कहना है कि सारे मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कानपुर से लखनऊ तक चलेंगी डबल डेकर ई-बसें...नए वर्ष के गिफ्ट के रूप में देगी सरकार, जानिए पूरा मामला