बरेली जिला अस्पताल में इलाज पाना नहीं आसान, हर जगह लाइन में लगो
बरेली, अमृत विचार: मौसम में बदलाव की वजह से वायरल बुखार के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ उमड़ी। पर्चा काउंटर पर लंबी लाइनें लगीं और कई बार मरीजों की देरी की वजह से स्टाफ से नोकझोंक हुई।
चार काउंटर होने के बावजूद लोगों के समय पर पर्चे नहीं बन सके। आभा आईडी काउंटर पर भी मरीज परेशान हुए। ओपीडी में भी मरीजों को डॉक्टर को दिखाने में काफी देर इंतजार करना पड़ा। इसके बाद पैथोलॉजी और दवा काउंटर पर भी काफी परेशानी हुई। दोपहर 2 बजे ओपीडी बंद होने के बाद भी दवा लेने के लिए काउंटर के सामने मरीज खड़े रहे।
विशेषज्ञ नहीं, प्रशिक्षु दे रहे त्वचा रोगों का परामर्श
जिला अस्पताल से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 12 सौ से अधिक नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ और इतने ही पुराने मरीज भी इलाज के लिए पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार सबसे अधिक मरीज त्वचा के संक्रमण और वायरल बुखार की चपेट में मिल रहे हैं। अस्पताल में स्थाई त्वचा रोग विशेषज्ञ न होने से प्रशिक्षु डॉक्टर ही मरीजों को परामर्श दे रहे हैं।
दिव्यांग शिविर में नहीं कम हो रही अव्यवस्थाएं
सीएमओ कार्यालय में सोमवार को शिविर में अव्यवस्थाओं की वजह से प्रमाण पत्र बनवाने आए दिव्यांगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। सीएमओ के पास तमाम शिकायतें पहुंचने के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं।
जिला महिला अस्पताल में ओपीडी में स्थाई डॉक्टर गायब
जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को स्थाई डॉक्टर गायब रहे और प्रशिक्षु डॉक्टरों ने मरीजों को परामर्श दिया। अस्पताल में लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। ओपीडी में भले ही स्थाई डॉक्टर नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन ऑपरेशन थियेटर में सिजेरियन और सामान्य प्रसव का लक्ष्य पूर्ण करने की वजह से ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम में मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly: अगर आपके पास नहीं है नौकरी तो पहुंच जाएं इस जगह, आज से 21 दिसंबर तक सुनहरा मौका