शाहजहांपुर: आढ़तियों पर अवैध वसूली का आरोप, मंडी गेट पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अवैध वसूली रोके जाने और डीएपी खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग

जलालाबाद, अमृत विचार। किसान कल्याण महासंघ के जिलाध्यक्ष रिजवान खान के नेतृत्व में किसान सोमवार सुबह 10 बजे मंडी समिति गेट के सामने एकत्रित हुए और धरने पर बैठ गए। किसानों ने आढ़तियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली रोके जाने और डीएपी खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। किसानों का कहना था कि आढ़तियों  द्वारा फसल की खरीद पर अवैध कटौती रोकी जाए, किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए एवं अल्हागंज में आधार संशोधन केंद्र स्थापित किया जाएं।

किसानों ने बताया कि मंडी में खरीद करने वाले आढ़ती किसानो से अवैध रूप से प्रति कुंटल दो से तीन किलो फसल की कटौती करते हैं। साथ ही लेबर चार्ज के रूप में उनसे अवैध कमीशन की वसूली की जा रही है। जिसको तत्काल रोका जाना आवश्यक है। अवैध वसूली से किसानों से हर साल व्यापारियों द्वारा तीन करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की जाती है। संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन व उप जिला अधिकारी को पहले भी ज्ञापन दिया था लेकिन आज तक उन पर कार्रवाई नहीं की गई। किसानों ने कहा कि इस समय आलू सरसों गेहूं की बुवाई चल रही है। इसके लिए किसानों को डीएपी व एनपीके खाद की आवश्यकता है, जो उनको नहीं मिल पा रही है। व्यापारियो एवं समिति द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है और किसानों को बिचौलियों के माध्यम से ऊंचे दाम पर बिक्री की जा रही है। इसको तत्काल बंद कराया जाए और किसानों को फसल की बुवाई से पहले खाद उपलब्ध कराई जाए, अल्हागंज में आधार संशोधन केंद्र सरकार द्वारा खोला जाएं। ताकि वहां के किसानों को दूरदराज जाकर परेशान न होना पड़े। उन्होंने बताया कि यदि उनकी मांगे पूरी न हुई तो शुरू किया गया आंदोलन अनिश्चितकालीन है और यह लगातार चलाया जाएगा। इसके लिए किसान अपने राशन पानी की व्यवस्था करके जमे हुए हैं। धरना प्रदर्शन में दुर्वेश, राजेश, आदर्श दुबे, आलोक दीक्षित, पुष्कर त्रिपाठी, रिजवान अली खान, राजीव कुमार, पवन वर्मा, समर सिंह, विश्वनाथ भदौरिया, रमाकांत आदि किसान जमे हुए हैं।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: शासनादेश का उल्लंघन कर 16 दुकानदारों को बेची खाद, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार