IND vs SA 2nd T20: सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया

IND vs SA 2nd T20: सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया
फोटो सोर्स: BCCI

कबेखा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट जार्ज पार्क स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर इस मैच में गेंदबाजी का फैसला लिया था। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट  खोकर 124 रनों का लक्ष्य दक्षिण के सामने रखा। 

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में रायन रिकलटन का विकेट गवां दिया। रायन रिकलटन 13 रन ही बना सके थे। इसके बाद छठें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने एडन मारक्रम को 3, रीज़ा हेंड्रिक्स को 24 रन पर बोल्ड कर पवेलिन भेज दिया। वहीं मार्को यानसन 7, हाइनरिक क्लासन 2 और डेविड मिलर शून्य पर चक्रवर्ती का ही शिकार बने। ऐसे समय में ट्रिस्टन स्टब्स एक छोर थामे खड़े रहे। ऐंडिले सिमेलाने को सात रन पर रवि बिश्नोई ने आउट किया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंदों में सात चौके लगाते हुये नाबाद 47 रनों की पारी खेली।

वहीं गेराल्ड कोएत्जी नौ गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में सात विकेट पर 128 रन बनाकर तीन विकेट से मुकाबला जीत लिया है। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत की ओर से विरुण चक्रवर्ती ने 17 रन देकर पांच विकेट लिये। अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला