पीलीभीत: थाने से 500 मीटर दूर महिला का सोने का हार उड़ाया, सूचना पर पहुंची पुलिस, छानबीन में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Prashant Pandey
On

घुंघचिहाई, अमृत विचार। ग्रामीण की हत्या के मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही थी कि एक और वारदात हो गई।  थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर पति के साथ बाइक से जा रही महिला का सोने का हार स्नेचर उड़ा ले गए।  इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। 

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरिया दुलई के रहने वाले राजीव रविवार को पत्नी कुसुमलता के साथ शाहजहांपुर जनपद के ग्राम गज्जू खेड़ा में अपनी ममेरी बहन के घर जा रहे थे।  अन्य रिश्तेदार भी दूसरी बाइकों पर थे, जोकि आगे निकल गए थे। दोपहर बाद घुंघचिहाई पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचते ही बाइक पर पर सवार होकर आया स्नेचर महिला के गले में पड़ा सोने का हार झपट्टा मारकर खींच ले गया। महिला के गले में नाखून भी लग गए।  महिला ने जब तक अपने पति को बताया, आरोपी नजदीक के चकरोड़ के रास्ते भाग गया। घटना का पता चलते ही मौके पर भीड़ लग गई। इसकी सूचना मिलने पर एसओ दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।  दंपति से आरोपी के हुलिया के बारे में जाना। काफी तलाश की गई लेकिन आरोपी का देर शाम तक पता नहीं चल सका। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

संबंधित समाचार