Ayodhya News : योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 3560 बच्चों हुए उपस्थित, 1807 रहे अनुपस्थित 

Ayodhya News : योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 3560 बच्चों हुए उपस्थित, 1807 रहे अनुपस्थित 

अयोध्या, अमृत विचार : माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से रविवार को जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गई। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में कुल 5367 में से 3560 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 1807 अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ पवन कुमार तिवारी समेत सभी केंद्रों के प्रभारी लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी करते रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से मिली सूचना के अनुसार जिले में कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एसएसवी इंटर कॉलेज, साहबदीन सीताराम इंटर कॉलेज, बाबू बालिका इंटर कॉलेज, एमपीएल इंटर कॉलेज, माता प्रसाद त्रिपाठी राजकरण इंटर कॉलेज, एमएलएमएल कालेज, विमला देवी वर्मा श्याम लाल राजे आर्य कन्या इंटर कालेज, मैथेडिस्ट कालेज शामिल रहे।

राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कुल 5367 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें परीक्षा दिवस में केवल 3560 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 1807 अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ पवन कुमार तिवारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : डीबीटी 1200 रुपये के लिए अभिभावकों को किया जायेगा जागरूक, खर्च होगें आठ लाख

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला