मुरादाबाद : कार्तिक मेले के लिए स्नान वाले 5 स्टेशनों पर रुकेंगी 40 ट्रेनें
गढ़मुक्तेश्वर, कांकाठेर समेत अन्य स्टेशनों पर होगा राज्यरानी और आला हजरत समेत कई ट्रेनों का ठहराव
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मंडल प्रबंधन ने कार्तिक मेले में ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। क्षेत्र में स्नान वाले पांच स्टेशनों पर लगभग 40 ट्रेनों का ठहराव निर्धारित किया गया है। गढ़मुक्तेश्वर, कांकाठेर समेत प्रमुख स्टेशनों पर रुकने वाली राज्यरानी, आला हजरत, अवध-असम, काठगोदाम-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत प्रमुख ट्रेनें हैं।
रेलवे ने तीन पैसेंजर ट्रेनों को स्नानार्थियों की सुविधा के लिहाज से विस्तार भी दिया है। 10 अन्य पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त दो-दो जनरल कोच भी बढ़ाए जाएंगे। कार्तिक मास में गंगा किनारे लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्य स्नान का पर्व 15 नवंबर को है। जिसके चलते मंडल में स्नान के लिए कई स्टेशनों पर भारी भीड़ जुटती है।
रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के संचालन प्रबंधन में बदलाव किया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि दिल्ली रूट पर गढ़मुक्तेश्वर में 10, कांकाठेर स्टेशन पर 20 ट्रेनों के स्टापेज निर्धारित किए गए है। इसके अलावा रामगंगा, राजघाट व बालावाली स्टेशनों पर भी ट्रेनों का ठहराव निर्धारित किया गया है। 13 से 16 नवंबर के बीच इन ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव होगा।
ये भी पढे़ं : अमरोहा : ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेले में दिखा रहा श्रद्धा, भक्ति और आस्था का संगम