FIH Hockey Stars Awards : हरमनप्रीत सिंह-पीआर श्रीजेश को मिला एफआईएच का शीर्ष पुरस्कार, जानिए क्या बोले?
हरमनप्रीत सिंह बोले- पत्नी और बेटी के सामने यह पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है
लुसाने (स्विट्जरलैंड)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और दिग्गज पीआर श्रीजेश ने वर्ष 2024 के लिए क्रमशः एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर (वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) और गोलकीपर ऑफ द ईयर पुरस्कार (वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर) हासिल किया है। हरमनप्रीत और श्रीजेश दोनों को कल रात ओमान में 49वीं एफआईएच कांग्रेस के दौरान यह सम्मान मिला।
During the gala night of the 49th FIH Statutory Congress in Oman the winners of the FIH Hockey Stars Awards were announced with all winners receiving their awards on stage!
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) November 8, 2024
Read who won and what each winner said as they received their award on our website story below 👇
हरमनप्रीत ने शीर्ष पुरस्कार हासिल करने के लिए नीदरलैंड के जोएप डी मोल और थियरी ब्रिंकमैन, जर्मनी के हेंस मुलर और इंग्लैंड के जैक वालेस को पीछे छोड़ा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में सर्वाधिक10 गोल किए थे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में गोल करने के अलावा स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक के मैच में भारत की तरफ से दोनोंं गोल किए। भारत ने यह मैच 2-1 से जीतकर ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पोडियम स्थान हासिल किया।
पेरिस ओलंपिक के बाद खेल से संन्यास लेने वाले श्रीजेश ने गोलकीपर वर्ग में शीर्ष पुरस्कार हासिल करने की दौड़ में नीदरलैंड के पिरमिन ब्लैक, स्पेन के लुइस कैलज़ाडो, जर्मनी के जीन पॉल डेनेबर्ग और अर्जेंटीना के टॉमस सैंटियागो को पीछे छोड़ा। हरमनप्रीत ने इससे पहले 2020-21 और 2021-22 में भी एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था लेकिन तीसरा सम्मान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे उन्होंने ओलंपिक पदक जीतने के बाद हासिल किया है। कप्तान के रूप में यह उनका पहला सम्मान है।
'Credit goes to my team'
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) November 9, 2024
India's captain and the FIH Hockey Player of the Year 2023-24, Harmanpreet Singh, shares his thoughts after winning the FIH Hockey Player Of The Year for the third time.@TheHockeyIndia @13harmanpreet @asia_hockey #hockey #hockeystarsawards pic.twitter.com/PsMRIqAYS6
हरमनप्रीत ने कहा,‘‘सबसे पहले तो मैं इस सम्मान के लिए एफआईएच का आभार व्यक्त करता हूं। ओलंपिक में पदक जीतकर स्वदेश लौटना शानदार रहा जहां हमारा स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। यह बहुत ही खास एहसास था। मैं यहां पर अपने साथियों का जिक्र करना चाहूंगा। आपके बिना यह कुछ भी संभव नहीं हो पाता।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं हमें हर स्तर पर सफलता हासिल करने का मौका देने के लिए हॉकी इंडिया का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। मेरी पत्नी और बेटी आज यहां हैं और उनके सामने यह पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इसलिए इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद।’’
The FIH Hockey Stars Awards 2023-24 winners announced! 🏑🎇
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) November 8, 2024
FIH Goalkeeper Of The Year 2023-24 (Men) - PR Sreejesh#Hockey #HockeyStarsAwards@asia_hockey @TheHockeyIndia pic.twitter.com/jY6Vh47QbM
ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले श्रीजेश ने भी तीसरी बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार हासिल किया। इससे पहले उन्होंने 2020-21 और 2021-22 में यह पुरस्कार जीता था। श्रीजेश ने कहा,‘‘मैं आज बहुत खुश हूं। मेरे खेल करियर के इस आखिरी खेल सम्मान के लिए धन्यवाद। यह पुरस्कार पूरी तरह से मेरी टीम का है, डिफेंस का है जिसने यह सुनिश्चित किया कि ज्यादातर हमले मुझ तक न पहुंचें। यह पुरस्कार मिडफील्डर और फॉरवर्ड का है जिन्होंने मैंने जितने गोल खाए उससे अधिक गोल करके मेरी गलतियों को छुपाया।’’
एफआईएच पुरस्कारों के अन्य विजेता : नीदरलैंड की यिब्बी जानसन (वर्ष की महिला खिलाड़ी), चीन की ये जिओ (वर्ष की महिला गोलकीपर), पाकिस्तान की सुफियान खान (वर्ष का पुरुष उभरता सितारा), अर्जेंटीना की ज़ो डियाज़ (महिला उभरती हुई खिलाड़ी) , नीदरलैंड के जेरोइन डेल्मी (वर्ष का पुरुष कोच), एलिसन अन्नान (वर्ष की महिला कोच), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव रोजर्स (वर्ष का पुरुष अंपायर), स्कॉटलैंड की सारा विल्सन (वर्ष की महिला अंपायर))।
ये भी पढ़ें : घरेलू मैदान पर 0-3 से शर्मनाक हार के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम पर उठने लगे सवाल, जानिए क्या बोले रॉबिन उथप्पा