कार्यकर्ता का चालान होने पर सपाई नाराज: कानपुर के फजलगंज थाने में विधायक अमिताभ बाजपेई संग धरने पर बैठे, बोले- पुलिस जेले भेजें

कार्यकर्ता का चालान होने पर सपाई नाराज: कानपुर के फजलगंज थाने में विधायक अमिताभ बाजपेई संग धरने पर बैठे, बोले- पुलिस जेले भेजें

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में आर्यनगर विधानसभा से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई शुक्रवार को फजलगंज थाने में धरने पर बैठ गए। उनके धरने की जानकारी मिलते ही कार्यकर्ता भी पहुंचने लगे। उधर, पुलिस भी उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। 

कार्यकर्ता का चालान होने पर सपाई नाराज

फजलगंज थानाक्षेत्र के दर्शनपुरवा के रहने वाले ओमप्रकाश गुप्ता सपा कार्यकर्ता है। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनका 151 में चालान में कर दिया। जिसके बाद उन्होंने फोन कर पूरी जानकारी विधायक अमिताभ बाजपेई को दी। अमिताभ बाजपेई फजलगंज थाने पहुंचे और वह कार्यकर्ता के साथ धरने पर बैठ गए। अमिताभ बाजपेई का कहना है कि जब तक चालान खत्म न किया जाएगा, तब तक लाेग धरना समाप्त नहीं करेंगे। उनका कहना है कि पुलिस उन्हें भी जेल भेजें।

विधायक

हंगामे को आशंका पर कई थानों का फोर्स पहुंचा

हंगामे की आशंका को देखते हुए कई थानों की पुलिस फाेर्स मौके पर पहुंची। इसके साथ ही डीसीपी, एसीपी भी मौके पर मौजूद है। विधायक का आरोप है कि शांतिभंग में चालान करने वाले कार्यकर्ता को पुलिस जीप में डालकर ले गई। उधर, बीएसएफ को भी तैनात किया गया है। 

घटना से जुड़ी तस्वीरें देखिए...

police

police 1

police 1 1police 1police 1 1 1

नाराज कार्यकर्ता कर रहे नारेबाजी, विधायक की पुलिस से झड़प

फजलगंज थाने में सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर नारेबाजी कर रहे है। इस दौरान विधायक अमिताभ बाजपेई की पुलिस से झड़प भी हुई।

नोट- यह खबर अपडेट की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: अब लीहीं सुरुजमल अरघिया आके करीं न दया...संतान की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनों ने डूबते सूर्य को अर्पित किया अर्घ्य

ताजा समाचार