बरेली: गुड़, तिल और मूंगफली की गजक का स्वाद चखेंगे परिषदीय स्कूल के बच्चे

नवंबर से मार्च तक हर महीने के गुरुवार के दिन होगा वितरण

बरेली: गुड़, तिल और मूंगफली की गजक का स्वाद चखेंगे परिषदीय स्कूल के बच्चे

बरेली, अमृत विचार। जिले के परिषदीय स्कूलों में बच्चे गजक का स्वाद चखेंगे। पीएम पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना के तहत बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को देखते हुए अब जिले के परिषदीय स्कूलों में बच्चों को गुड़, तिल और मूंगफली से निर्मित गजक वितरण किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के तहत छात्रों को अतिरिक्त खाद्य सामग्री वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। 

बीएसए की ओर से तैयार रूपरेखा के मुताबिक इस माह से अगले साल मार्च माह तक सभी स्कूलों में सप्ताह में एक दिन मूंगफली की चिक्की या गुड़, तिल और मूंगफली की गजक में से कोई भी खाद्य सामग्री मुहैया कराई जाएगी। यह भी निर्देश हैं कि स्थानीय उपलब्धता या चना की उपलब्धता के आधार पर भुना चना भी वितरित किया जा सकता है। बच्चों को यह अतिरिक्त खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए विभाग की ओर से प्रति छात्र 5 रुपये की धनराशि निर्धारित की गई है। जो हर सप्ताह के गुरुवार को वितरित किया जाएगा। इस संबंध में जारी पत्र के अनुसार निर्धारित खाद्य सामग्री की खरीददारी योजना के तहत पहले से की जा रही अन्य सामग्रियों की तरह ही स्थानीय स्तर पर की जाएगी। वितरण के संबंध में आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रेड्रेसल सिस्टम) से कॉल आने पर जरूरी सूचना निश्चित रूप से देनी होगी। 

गुणवत्ता में कमी पर होगी कार्रवाई 
बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि अतिरिक्त खाद्य वितरण के संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। पैक्ड और गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री ही वितरित की जाएगी। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: एक महीने से फैली थी दहशत...ग्रामीणों ने खुद ही पकड़ लिया तालाब से मगरमच्छ

ताजा समाचार