बहराइच न्यूज : बारिश से बर्बाद हो गई धान की फसल, किसानों को भारी नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

नवाबगंज, बहराइच, अमृत विचार। नवाबगंज में दो दिन पूर्व हुई तेज बारिश से नवाबगंज क्षेत्र में धान की फसल बर्बाद हो गई है। किसान काफी परेशान हैं।

नवाबगंज में दो दिन पूर्व जमकर बारिश हुई थी। जिसमें किसानों की धान की फसल भीग गई थी। खेत में पानी भरने से किसान धान की फसल पानी से निकाल रहे हैं। नवाबगंज क्षेत्र में 90% तक किसानों ने अपनी धान की उपज को काट लिया है। लेकिन अभी 10% प्रतिशत उपज खेतों में ही लगी है। और कुछ कटी पड़ी है, पिछले रविवार को काफी तेज हवा और पानी के चलते जहां धान की फसल खेतों में गिर गई वही कटी फसल भी पानी में डूब गई जिस कारण किसानों की काफी धान की फसल बर्बाद हो गई है ।

वहीं गन्ने की भी खड़ी फसल भटपुरवा, बक्सी गांव,माधवपुर ,धनी गांव तिवारी गांव,हरिहरपुर, आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में गिर चुकी है। धान की फसल चौगाई बिलासपुर, सती जोर ,नवाबगंज, आदि दर्जनों गांव में गिर कर पानी में डूब गई जिनको किसान पानी से  निकल रहे हैं। किसान जकीर, मुबारक, हबीस, धीरेंद्र, संजय, हलीम आदि ने बताया कि काफी फसल धान की बर्बाद हो चुकी है। इस मामले में जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सूबेदार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बीमा कंपनी किसानों को मुआवजा देगी।

यह भी पढ़ें- कथित सपा नेता के पिता की ओछी हरकत : बेटे को मुकदमे से बचाने के लिए दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को नोटिस भेज बना रहा दबाव

 

संबंधित समाचार