Ambedkarnagar News : चुनाव ड्यूटी में आए SSB जवान की हार्टअटैक से मौत
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अंबेडकरनगर में हुई थी पोस्टिंग, आंध्र प्रदेश का निवासी था मृतक जवान
अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जनपद के कटेहरी विधानसभा उपुचनाव में ड्यूटी पर आए सशस्त्र सीमा बल के जवान की गुरुवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके असिस्टेंट कमांडेंट ने एसएसबी के जवान को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने जवान को मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत की सूचना पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ और क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य जिला चिकित्सालय पहुंचकर जवान के बारे में जानकारी हासिल की। जिसके बाद पुलिस ने मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि कटेहरी उपचुनाव के लिए ड्यूटी पर आयीं सीमा सुरक्षा बल 50 बलरामपुर की यूनिट लगभग 12 दिन पूर्व शहजादपुर के राम समुझ सूरसती पीजी कॉलेज में रुकी हुई है। गुरुवार की सुबह पीटी के बाद कमरे में पहुंचे 31 वर्षीय जवान बंदारू चंद्री नायडू पुत्र बंदारू डेमदु निवासी किलविनी प्लेम थाना पेंडुरथी जिला विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश की तबियत अचानक से बिगड़ गई। उसे असिस्टेंट कमांडेंट सोवनदेब सिमलाई ने अन्य जवानों के सहयोग से जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मौर्य ने बहाया कि जवान के घर सूचना दे दी गई है। मृतक जवान का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आ रही है। वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि जवान की मौत हार्टअटैक से हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।