मित्र पुलिस की बर्बरता: रायबरेली में शिकायत लेकर गए पीड़ित को थाने में बूट से मारा गया, किस्मत से बची आंख

मित्र पुलिस की बर्बरता: रायबरेली में शिकायत लेकर गए पीड़ित को थाने में बूट से मारा गया, किस्मत से बची आंख

अमृत विचार, रायबरेली:  जिले के ऊचाहार कोतवाली की पुलिस ने फरीयाद लेकर गए एक युवक की बूट और डंडे से ऐसी पिटाई कर दी कि उसकी आंख फूटने से बची। पीड़ित बस पड़ोसी की ओर से किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा रहा था। पुलिस ने कोई मदद तो नहीं उल्टा पीट-पीटकर उसे अस्पताल भेज दिया। पीड़ित युवक का कहना है कि मामले की शिकायत एसपी से की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी के मीरा पुर मजरे बभनपुर गांव का है। गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार ने बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाले राजकुमार और उनकी पत्नी आवारा मवेशियों को पकड़ लेते हैं। उनका दूध निकालने के बाद उन्हें छोड़ देते है। मवेशी उसके घर के अंदर घुस आते हैं और बच्चों को मारने दौड़ते हैं। इसी की शिकायत उसने कई बार राजकुमार से की, ताकि उन मवेशियों को दूर ले जाकर छोड़े। लेकिन जब विपक्षी नही माने तो उसने 5 नवम्बर को कोतवाली ऊँचाहार और एसडीएम ऊँचाहार को शिकायती पत्र दिया। जिसके बाद एनटीपीसी चौकी इंचार्ज ने उसे शाम को सिपाहियों द्वारा चौकी बुलवाया। जहां उसकी बूट से जमकर पिटाई की गई। इसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसकी आंख में चोट आई है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। इसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मौत की रफ्तार: ऑटो में बैठी थी 15 सवारियां, सड़क पर बिखरे पड़े शव, मासूम बच्चों समेत अब तक 10 की मौत, 5 की हालत नाजुक

ताजा समाचार

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में बच्चों के इलाज के लिए नई उम्मीद, सेंटर फॉर एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड की शुरुआत
देहरादून: उच्च शिक्षा विभाग की पहल से छात्रों को मिलेगा रोजगार, निशुल्क ऑनलाइन वोकेशनल कोर्स की शुरुआत
लखीमपुर खीरी: दुकान में घुसकर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने पीटा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
लखीमपुर खीरी: प्रेमिका से बात करते पकड़ा गया पति, विरोध करने पर पत्नी को पीटकर घर से निकाला
'उपचुनाव में जमकर हुई धांधली, दोबारा मतदान हो', सपा नेता राम गोपाल यादव ने की मांग
अयोध्या: पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, मां-बेटी घायल