रेयान के खेल से जीता स्पोर्ट्स कॉलेज, राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट

एक अन्य मुकाबले में यूपी पुलिस ने दर्ज की जीत

रेयान के खेल से जीता स्पोर्ट्स कॉलेज, राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट

लखनऊ, अमृत विचार: श्री हनुमान कप के लिये मंगलवार से शुरू हुई राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज और उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहले दिन जीत दर्ज की। गोमती नगर स्थित पद्मश्री मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज ने रामपुर छात्रावास को 5-2 से हराया। दूसरे मुकाबले में यूपी पुलिस ने वाराणसी छात्रावास को 7-5 से शिकस्त दी। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मनोज कांत मौजूद रहे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता आईएएस अनिल कुमार पाठक ने की। इस मौके पर वीर शिवाजी हॉकी के संस्थापक गौरव अवस्थी मौजूद रहे।

पहले मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज और रामपुर छात्रावास ने शुरुआत से एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिये। दोनों ही टीमों में धुरंधरों की भरमार दिखी। इसके चलते शुरुआती दोनों क्वार्टर में टीमें एक-दूसरे पर कोई गोल नहीं दाग सकी। तीसरे क्वार्टर में रामपुर ने एक और विजयी रही स्पोर्ट्स कॉलेज ने पांच गोल दागे। चौथे क्वार्टर में रामपुर छात्रावास को एक गोल दागने में सफलता मिली। तीसरे क्वार्टर में 32वें, 35वें और 40 वें मिनट में क्रमश: मो.दानिश, त्रिलोकी और रेयान खान ने गोल किये। 41वें मिनट में रामपुर छात्रावास के आकाश ने गोल किया। 43वें और 44 वें मिनट में स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर से रेहान खान दो और गोल किये। चौथे और अंतिम क्वार्टर में रामपुर छात्रावास के सनी राज ने 58वें मिनट में गोल किया।

दूसरे मुकाबले में यूपी पुलिस और वाराणसी छात्रावास में भिड़ंत रोमांचक रही। पहले ही क्वार्टर में दोनों टीमों को एक-एक गोल दागने में सफलता मिली। दूसरे क्वार्टर में यूपी पुलिस की टीम ने वाराणसी पर दबाव बना लिया और तीन गोल दागने में सफलता हासिल की। इसके बाद दोनों ही टीमें लगातार एक-दूसरे पर गोल दाग रही थी। ऐसे में जीत किसकी होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल था। यूपी ने इस मुकाबले में 7- 5 से जीत दर्ज की। विजयी पुलिस की ओर से अंकित प्रजापति और गगन राजभर ने 2-2, सूरज सिंह , अनवरुल्लान शाह और अमित यादव ने एक-एक गोल किया। वाराणसी छात्रावास की ओर से अजय यादव ने दो, हरमन, शेखर धानुक और मो. आतिफ ने एक-एक गोल किया।

यह भी पढ़ेः Social Media की तरह पल-पल में Scroll हो रहा पति-पत्नी के संबंध, सोशल साइट्स बन रही झगड़े की वजह

 

ताजा समाचार

Cricket Tournament: बिहार में लगेगा खिलाड़ियों का मेला, U-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
पौड़ी: नए-नवेले पोस्टमास्टर ने डाकघर को लिखा ढ़ाकघर, पौड़ी को पैटी, 1500 को पद्रासे,2750 को सताइसे
Kanpur: इस दिन से शहर में लगेगी क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी...पूरे देश से हस्तशिल्प कारीगर लेंगे हिस्सा
डोनाल्ड ट्रंप को मिला जनादेश, PM मोदी ने दी जीत की बधाई, कहा- मेरे मित्र आपकी ऐतिहासिक जीत पर....
Thandel: नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तौयार, OTT राइट्स सुनकर उड़ जाएंगे होश
मुरादाबाद: सपा सांसद रुचि वीरा का PRO गिरफ्तार, जमीन कब्जाने और मारपीट का है मामला