पौड़ी: सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट से मचा हंगामा, आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी: सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट से मचा हंगामा, आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी, अमृत विचार। पौड़ी जिले के अल्मोड़ा जनपद स्थित सल्ट तहसील के मारचुला में हुए दर्दनाक बस हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और गलत जानकारी फैलाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर ग़लत तस्वीर और गाने के साथ पोस्ट साझा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए थलीसैंण थाना प्रभारी को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। थलीसैंण पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने "मो. आमिर" नाम से चल रही फेसबुक आईडी से हादसे से संबंधित झूठी जानकारी और संवेदनशील पोस्ट की थी, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस पोस्ट ने कई यूज़र्स में नाराज़गी पैदा की थी और समाज में अव्यवस्था फैलाने का खतरा पैदा हो गया था।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान की, जो 50 वर्षीय मो. आमिर निवासी कोटद्वार रोड रामनगर, नैनीताल और हाल निवासी नौगांव, स्यूंसी थलीसैंण के रूप में हुई। पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया, "यह हादसा पहले ही एक बड़ी त्रासदी है, जिसमें कई लोग प्रभावित हुए हैं। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने की कोशिश की गई, जो समाज में तनाव उत्पन्न कर सकती थी। ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी।" 

आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है, और अब पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने इस घटना से सभी नागरिकों को आगाह किया है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी साझा करने से बचें, ताकि समाज में शांति और सद्भाव बना रहे।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: अस्पताल के पर्चे से लेकर भर्ती तक का खर्चा हुआ कई गुना महंगा

ताजा समाचार

Azamgarh News: 500000 की धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP by-polls: अखिलेश यादव ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग हुई, लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं
शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत
पीलीभीत: बिल जमा किया और कुछ दिन बाद कट गई बिजली, कर्मियों की मनमानी...जानिए पूरा मामला
पूर्वी राज्यों को पहले पिछड़ा माना जाता था, मैं उन्हें देश के विकास इंजन के रूप में देखता हूं... ओडिशा पर्व पर बोले पीएम मोदी
केजरीवाल ने गिनाईं उपलब्धियां, दिल्ली चुनाव से पहले लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का किया वादा