अल्मोड़ा जिले में दो साल के भीतर 30 सड़क हादसे, 52 लोगों की हो चुकी है मौत
नशा, नींद, तेज रफ्तार और जर्जर सड़कें ले रही जान
अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा जिले में सड़क हादसे कम नहीं हो रहे हैं। सड़कों की हालत में सुधार होने के बावजूद हादसों में इजाफा हो रहा है। जिले में बीते दो साल में सड़क दुघर्टनाओं में 52 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसमें अधिकांश हादसों की वजह ओवर स्पीड और नशे में वाहन चलाने पर हुई है। सल्ट के कुपी के पास हुई भीषण दुर्घटना का जर्जर सड़क कारण बताई जा रही हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों में खस्ताहाल सड़कें लगातार हादसों को दावत दे रही हैं। लोगों का कहना है कि तमाम हादसों के बाद भी शासन इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अकेले अल्मोड़ा जिले की बात करें तो यहां 57 डेंजर जोन चिह्नित किए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा डेंजर जोन विकासखंड सल्ट क्षेत्र में है।
जिनमें अब तक हुए हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। सड़क सुरक्षा के लाख दावे करें, लेकिन जमीनी हकीकत बेहद भयावह है। सड़कों की हालत बेहद खराब है। जर्जर सड़क दुर्घटना का कारण बनती है। जिले की बात करें तो सबसे बुरे हाल विकासखंड सल्ट की सड़कों के है। यहां संकरी सड़क में आये दिन हादसे हो रहे है। इन सबके बावजूद शासन प्रशासन ने अब तक इनकों सही करने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया है।
नशा और ओवर स्पीड बन रहे हादसों का कारण
अधिकांश सड़क हादसों की बड़ी वजह ओवरस्पीड, ओवरटेक, नशे में गलत दिशा में वाहन चलाना है। पुलिस जांच में कई वाहन दुर्घटना के मामलों में कारण ओवर टेक करते वक्त तेज रफ्तार सामने आया है। इधर, सोमवार को सल्ट के कुपी के पास यात्रियों से भरी गढ़वाली मोटर्स की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से 35 यात्रियों की मौत हो चुकी है। जबकि 15 अधिक लोग घायल हुए है।
(दो साल में सड़क दुर्घटनाओं में मृतक और घायलों की सूची)
दुर्घटना स्थल घायल मृतक
शंकरपुर चैक पोस्ट के पास 17 03
डोटियाल गांव ताकुला 01 01
डोल आश्रम तिराहे के पास 01 01
क्वारब पुल के पास 02 00
बिल्लेख 01 00
भिकियासैंण 01 00
शहरफाटक 00 01
चौघानपाटा 01 00
पांडेखोला पेट्रोल पंप 02 01
धौलछीना 03 04
गोली महर लमगड़ा 00 02
सांगड़ साहू और दुबरौली लमगड़ा 02 03
रानीखेत-कौसानी मोटर मार्ग 04 01
कुपी सल्ट 15 35
---------------------------------------------------------------------
यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, प्रशासन ने जारी की मृतकों और घायलों की सूची