Prayagraj News: गाजियाबाद के अधिवक्ताओं पर हुए अन्यायपूर्ण व्यवहार के विरोध में 4 नवंबर को रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत

Prayagraj News: गाजियाबाद के अधिवक्ताओं पर हुए अन्यायपूर्ण व्यवहार के विरोध में 4 नवंबर को रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत

अमृत विचार, प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने 3 नवंबर 2024 (रविवार) को हुई आकस्मिक बैठक में सर्वसम्मति से गाजियाबाद के अधिवक्ताओं पर हुए अन्यायपूर्ण व्यवहार के विरोध में 4 नवंबर को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है।

इसके साथ ही गाजियाबाद के जिला न्यायाधीश अनिल कुमार-X के विरुद्ध हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आपराधिक अवमानना का वाद दाखिल किया जाएगा, साथ ही जिला न्यायाधीश और संबंधित पुलिस अधिकारियों की तत्काल प्रभाव से बर्खास्तगी का भी अनुरोध किया गया है तथा घायल अधिवक्ताओं को अविलंब क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने की मांग की गई है। बार ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा इस प्रकार के ठोस कदम उठाने से भविष्य में किसी अन्य जनपद न्यायालय में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने गाजियाबाद के प्रकरण पर उच्च स्तरीय तथ्य अन्वेषण समिति का गठन करने और समिति में बार द्वारा प्रस्तावित एवं नामित अधिवक्ताओं के प्रतिनिधित्व की भी मांग की है, अन्यथा उक्त समिति द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट को अस्वीकार कर दिया जाएगा। उक्त प्रस्ताव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने वर्तमान स्थिति पर अत्यंत क्षोभ प्रकट करते हुए पारित किया। बार का मानना है कि अधिवक्ताओं को तीन तरफ से प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है।

एक तरफ अगर अधिवक्ता किसी न्यायिक अधिकारी द्वारा किए जा रहे गलत कृत्य का विरोध करता है तो न्यायिक अधिकारी उसके विरुद्ध तत्काल आपराधिक अवमानना का मामला कोर्ट में प्रेषित कर देते हैं और कोर्ट द्वारा उक्त संदर्भ पर सुनवाई करते हुए अधिवक्ता को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया जाता। दूसरी तरफ ऐसे अधिवक्ताओं को न्यायालय कक्ष में पुलिस बुलाकर लाठी से पीटने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाती है और तीसरी तरफ अधिवक्ताओं द्वारा ऐसे किसी न्यायिक अधिकारी द्वारा की जा रही मनमानी के विरोध में हड़ताल करने पर आपराधिक अवमानना की कार्यवाही भी शुरू कर दी जाती है।

कुल मिलाकर अधिवक्ताओं को किसी भी तरह से अपनी बात कहने का अवसर नहीं दिया जा रहा है। अब स्थिति असहनीय हो गई है। गाजियाबाद में जिला न्यायाधीश द्वारा पुलिस बुलाकर न्यायालय कक्ष में अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने की कड़ी भर्त्सना करते हुए बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट से इस संबंध में ठोस कदम उठाने की प्रार्थना की है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना घटित हों। उक्त जानकारी बार एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत पांडेय ने दी है।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार