रुद्रपुर: दीपावली की रात्रि एक बजे दबंगों ने बोला घर पर धावा

रुद्रपुर: दीपावली की रात्रि एक बजे दबंगों ने बोला घर पर धावा

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में दबंगों की दबंगई इतनी बढ़ गई कि दीपावली की देर रात्रि घर पर धावा बोल दिया और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। दूसरे दिन फिर दबंग आते है और घर पर मौजूद बहनों से अभद्र व्यवहार करते है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप के शिव नगर निवासी उपासना ने बताया कि 31 अक्टूबर यानी दीपावली की रात्रि एक बजे वहीं के रहने वाले अमरपाल,पवन,विपिन कुमार व शेर सिंह अपने दोस्तों के साथ घर पर आते है और अभद्रता करते हुए बाहर निकलने की धमकी देते है।

डरी-सहमी होने के कारण जब वह व उसकी बहन बाहर नहीं निकली। तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। एक नवंबर की सुबह फिर आरो पी आते है और घर में घुसकर उसकी बहनों से हाथापाई कर अभ द्र व्यवहार करते है। आरोप था कि हमलावरों ने धमकाया की, य दि पुलिस से शिकायत की,तो अंजाम द्यातक होगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: दहेज लोभियों के खिलाफ विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा