रुद्रपुर: विवाहिता ने किया इंकार, तो बंद कर दिया खाना-पीना

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके की रहने वाली विवाहिता ने जब दहेज लाने से इंकार कर दिया। तो ससुराल पक्ष ने खाना पीना बंद कर दिया और बेरहमी से पिटाई कर यातनाएं देनी शुरू कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर ट्रांजिट कैंप निवासी तौकीर हसन ने बताया कि छह साल पहले उसने अपनी बेटी नूरी खान का निकाह अलशिया भौज बहेड़ी बरेली निवासी दानिश के साथ किया था। शादी के बाद से ही बेटी का ससुर गुड्डू,पति दानिश,सास आशकारा, देवर दिलशाद कम दहेज लाने का ताना मारने लगे और खानदान के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।

आरोप था कि बार-बार बेटी से दहेज लाने का दबाव बनाया जाने लगा। जब बेटी ने इंकार कर दिया,तो ससुरालियों ने बेरहमी से पिटाई करते हुए खाना-पीना,कपड़े सहित खर्चा देना बंद कर दिया। आरोप था कि दो साल पहले दामाद दानिश बेटी को जबरन मायके छोड़ कर चला गया और पिछले लंबे समय से पत्नी व बच्चों का भरण पोषण भी देना बंद कर दिया। साथ ही धमकाया कि यदि बेटी को ससुराल भेजा,तो हत्या कर फेंक देगा। जिसकी वजह से बेटी मानसिक अवसाद से गुजर रही है। शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - रुड़की: सात साल की बच्ची के साथ रेप, पड़ोसी ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो...

संबंधित समाचार