बिजनौर : पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या, खुद भी किया खुदकुशी का प्रयास...जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर। बिजनौर जिले में एक व्यक्ति ने चाकू से गोदकर कर पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकुशी का प्रयास किया। पुलिस के एक अधिकारी यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया। 

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने बताया कि रविवार तड़के लगभग चार बजे बिजनौर के बुल्ला के चौराहे के पास रहने वाले निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी इसराना (36) की चाकू से वार कर हत्या कर दी और उसके बाद जहरीला पदार्थ निगल लिया। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाल उदय प्रताप के अनुसार दोनों का निकाह 16 साल पहले हुआ था और दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। उन्होंने बताया कि इसी साल एक जनवरी को निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया था, जिसके मुकदमे के फैसले के लिए इसराना शनिवार शाम को ही निजामुद्दीन के पास आई थी। 

पति निजामुद्दीन के द्वारा पत्नी इसराना पर तेजाब डालने के केस मे कोर्ट में गवाही होनी थी। निजामुद्दीन को डर था कि अगर इसराना ने कोर्ट में उसके खिलाफ गवाही दे दी तो उसे सजा हो जाएगी, इसलिए उसने इसराना से मिलकर विवाद सुलझाले की बात कही। इसी दौरान रविवार तड़के चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इसराना की हत्या करने के बाद निजामुद्दीन ने भी घर पर रखा तेजाब पी लिया।

ये भी पढ़ें : प्रेमिका की मदद से बिजनौर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था फहीम उर्फ एटीएम

संबंधित समाचार