Hardoi News : आलू चोरी होने की खबर पर भागते-भागते पहुंची पुलिस

सपा सरकार में भैंस ढूंढने वाली पुलिस भाजपा सरकार में ढूंढेगी ढ़ाई सौ ग्राम आलू

Hardoi News : आलू चोरी होने की खबर पर भागते-भागते पहुंची पुलिस

अमृत विचार, हरदोई। दीपावली को लेकर अलर्ट पुलिस उस वक्त हड़बड़ा गई,जब यूपी-112 पर काल आई कि आलू चोरी हो गए। पुलिस की टीम भागती हुई पहुंची,लेकिन वहां पहुंच कर उसने अपना माथा पकड़ लिया,पूछताछ में पता चला कि ढ़ाई से तीन सौ ग्राम आलू रखे थे,वही गायब हो गए,पुलिस ने पूछा कौन ले गया ? इस पर उसे जवाब मिला कि इसी की जांच करना है।

दरअसल कोतवाली शहर के मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा पुत्र राम आसरे वर्मा ने बुधवार की रात में यूपी-112 पर काल करते हुए बताया कि घर में रखे उसके आलू चोरी हो गए। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने विजय वर्मा को बुला कर उससे पूछताछ की,उसने बताया कि वह अपने आलू छील कर रख गया था,सोंचा कि खा-पी कर आने के बाद आलू बनाएगा,लेकिन जब वापस लौटा तो उसे आलू नहीं मिले।

उसी पर उसने पुलिस को फोन लगा दिया। लोग कह रहे है कि यही पुलिस सपा सरकार में भैंस चोरों को ढूंढती फिर रही थी,लेकिन भाजपा की सरकार में उसी पुलिस को ढ़ाई सौ ग्राम आलू का पता लगाने के लिए कहां-कहां की खाक फांकनी पड़ेगी,फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। पूछताछ कर रही पुलिस के सामने विजय कुमार वर्मा कैसे अपनी बात कह रहा है।

यह भी पढ़ें-BBAU: नवाचारों से मिलेगी शोध को नई उड़ान, राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

ताजा समाचार

हरदोई: शराब की लत में सारा कुछ गंवाने के बाद गंवा दी जिंदगी, नशे के चलते पत्नी ने कर लिया था किनारा
दिवाली पर भारतीय और चीनी सैनिकों ने कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का किया आदान-प्रदान, एक दूसरे को बांटी गई मिठाइयां
कुछ ताकतें देश को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं, अर्बन नक्सलियों को बेनकाब करें : प्रधानमंत्री मोदी
Diwali 2024: दीपोत्सव में मिट्टी के दीयों की खास अहमियत, दीया की रोशनी से घर होता है रोशन
सीतापुर: लखीमपुर बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार...खीरी का शातिर फरार
प्रयागराज: जूना अखाड़ा के साथ किन्नर अखाड़ा 3 नवंबर को महाकुंभ के लिए करेगा नगर प्रवेश