हल्द्वानी: डिजिटल वॉल पर हल्द्वानी शहर, निजी सीसीटीवी से रहेगी नजर
हल्द्वानी, अमृत विचार। त्योहार के दौरान बदनियती से शहर की सड़कों पर फिरने वाले सावधान हो जाएं। क्योंकि पुलिस के डिजिटल वॉल की नजर पूरे शहर पर है। सड़क पर कानाफूसी करने वाले भी सावधान रहें। शहर को सुरक्षित करने के लिहाज से निजी सीसीटीवी का कंट्रोल भी पुलिस अपने हाथ में ले सकती है। फिलहाल तो पुलिस ने निजी सीसीटीवी धारकों से अपील की है कि वह अपने सीसीटीवी त्योहार के दौरान 24 घंटे चालू रखें।
पुलिस बहुउद्देशीय भवन में डिजिटल वॉल स्थापित है। इस डिजिटल वॉल पर पूरा शहर दिखाई देता है। सीसीटीवी से जुड़ी इस वॉल पर चौराहों और सड़कों से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति को देखा जा सकता है। रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड, नैनीताल और बरेली रोड के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने सीसीटीवी लगाये हैं और इनके जरिये पुलिस 24 घंटे नजर रख रही है। तीन दिन पूर्व पुलिस ने शहर के व्यापारियों के साथ बैठक की थी।
बैठक में पुलिस ने निर्देश दिए थे कि वह दुकानों में लगे सीसीटीवी को न सिर्फ दुरुस्त रखें, बल्कि बाजार बंद होने के बाद सीसीटीवी को रिकॉर्डिंग मोड में चालू रखें। इसके अलावा पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वह अपने घरों के बाहर लगे सीसीटीवी हमेशा चालू रखें, ताकि यदि कोई घटना घटित होती है तो अपराधी को दबोचा जा सके।
इसके अलावा पुलिस अपने सीसीटीवी से नजर रखने के साथ ही चौराहों पर लगे लाउडस्पीकर से दिशा निर्देश भी लगातार प्रसारित कर रही है। लाउड स्पीकर भी पुलिस बहुउद्देशीय भवन में बने कंट्रोल रूम से संचालित किए जा रहे हैं, जहां बड़ी डिजिटल वॉल है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि व्यापारियों को निर्देशित किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर निजी सीसीटीवी का डाटा भी सुरक्षित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: बिंदुखत्ता में युवक ने फांसी लगाकर जान दी