Editorial : टिकाऊ और संगठित रोजगार

Editorial : टिकाऊ और संगठित रोजगार

अमृत विचार, नई दिल्ली : देश वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को लेकर आगे बढ़ रहा है। इस सपने को साकार करने के लिए युवाओं की अहम भूमिका है। रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। मंगलवार को देशभर में 40 स्थानों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में 51 हजार से अधिक युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठानों में स्थायी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा अब ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे हर युवा को अवसर मिले और वे अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें। रोजगार मेला, देश के युवाओं को रोज़गार के मौके देने के लिए केंद्र सरकार की एक पहल है।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। देशभर में अक्टूबर 2022 से रोजगार मेले की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अब तक 10 से भी अधिक बार रोजगार मेले का आयोजन हो चुका है। मेले के माध्यम से  लाखों युवाओं को नौकरी मिल चुकी है।   रोज़गार मेले में नए भर्ती को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ मॉड्यूल के ज़रिए ट्रेनिंग दी जाती है।  सरकार के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में रोजगार सृजन में 2014 के पहले के मुकाबले में दो गुना से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है। केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में जो विकास की परियोजनाएं चलाई हैं, जिस तेज गति से सड़क़, परिवहन, टेलीकॉम, उद्योग, लघु उद्योग आदि का विकास हुआ है उससे करोड़ों नए रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ है। इस संदर्भ में आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसी सरकार की नीतियों की वजह से युवाओं  के लिए रोजागार के अवसर बढ़े हैं।

रोज़गार सृजन में कौशल विकास एक अहम कड़ी है। इसलिए युवाओं के कौशल विकास के लिए सरकार काम कर रही है। मेक इन इंडिया का असर दिख रहा है और भारत मोबाइल मैन्युफ़ैक्चरिंग में इतिहास रच रहा है। आर्थिक विकास के लिए मज़बूत आर्थिक आधार बनाने के लिए हरित ऊर्जा क्षेत्र में निवेश बढ़ाकर रोजगार में बढ़ोतरी की जाएगी। इनोवेशन पर जोर देकर नए अवसर पैदा किए जाएंगे। रोजगार मेले से रोजगार टिकाऊ और संगठित स्वरूप का होगा। इसके लिए समावेशी विकास को बढ़ावा देना होगा। कुल मिलाकर रोजगार मेले से लाखों भारतीयों की आकांक्षाएं पूरी होंगी और एक समृद्ध और समावेशी अर्थव्यवस्था का मार्ग प्रशस्त होगा।

यह भी पढ़ें- 30 अक्टूबर 2024, आज का राशिफल (Today's horoscope) : कर्क राशि वाले स्टॉक मार्केट और म्यूचुअल फंड में संभल कर करें निवेश 

ताजा समाचार