लखीमपुर खीरी: गले में कसी थी रस्सी, सिर के बाल भी गायब, युवक का शव जंगल से मिला
पेशी पर आए युवक का जंगल में मिला शव, हत्या का आरोप
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। घर से पेशी के लिए लखीमपुर आए थाना फरधान क्षेत्र के गांव दुर्गापुर निवासी एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव चार दिन बाद थाना खीरी क्षेत्र के चहमलपुर-रुखिया गांव के पास बरामद हुआ। परिवार वालों के मुताबिक शव के गले में रस्सी कसी थी। उसके सिर के बाल गायब था। पास में ही शराब की बोतलें पड़ी थीं। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
मृतक के छोटे भाई अंकित कुमार ने बताया कि उसके भाई के दोस्त ने लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के झूठे आरोप में उसके भाई मुकेश कुमार (21) को फंसाया था, जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। मुकेश 25 अक्टूबर को पेशी पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर शाम तक वह वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। अगले दिन इसकी सूचना पुलिस को भी दी। पुलिस और परिजन युवक की तलाश कर रहे थे कि तभी खीरी पुलिस ने सूचना दी कि एक युवक का शव चहमलपुर-रुखिया गांव के जंगल में पड़ा है। सूचना पर वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त मुकेश के रूप में की। उन्होंने बताया कि जहां पर शव पड़ा था। उसी स्थान पर शराब की बोतलें पड़ी थीं। मुकेश के सिर से बाल भी गायब थे और गले में रस्सी का फंदा कसा था। परिवार वालों ने हत्या होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मंगलवार को परिवार वाले एसपी गणेश प्रसाद साहा से मिले और हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक खीरी हेमंत राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पुलिस से शिकायत की तो ईंट मारकर प्रधान के बेटे का सिर फोड़ा, चार लोगों पर FIR