Bareilly: किसानों की दिवाली अंधेरे में छाई, बजाज शुगर मिल ने नहीं किया भुगतान

Bareilly: किसानों की दिवाली अंधेरे में छाई, बजाज शुगर मिल ने नहीं किया भुगतान

भदपुरा, अमृत विचार: सरकार गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान करने का दावा करती है, लेकिन मिलों ने इसके उल्ट अभी तक किसानों का भुगतान नहीं किया, जबकि इस साल का पेराई सत्र अगले माह के पहले सप्ताह से शुरू होने के आसार है, ऐसे में किसान दीपावली का त्योहार कैसे मनाए यह उनके समझ में नहीं आ रहा हैं।

बजाज शुगर मिल और ओसवाल चीनी मिल ने अभी तक किसानों का भुगतान नहीं किया है। बजाज मिल ने 28 दिसंबर तक का ही भुगतान किया है। इस साल धान की फसल में रोग लगने बाद किसानों को लागत ही निकल पाई है। अब किसान उधारी लेकर काम चला रहा है। रोजाना सैकड़ों किसान चीनी मिलों पर गन्ने की पेमेंट के भुगतान की जानकारी करने जाते हैं और शाम को निराश होकर घर लौट रहे है।

नाराज किसानों ने फैसला किया है कि वह बजाज शुगल मिल को इस साल गन्ना नहीं देंगे। किसान नेताओं ने भी कई बार भुगतान के लिए तहसील के अधिकारियों और नेताओं से गुहार लगा चुके हैं। वह चीनी मिलों के अधिकारियों के घेराव की भी चेतावनी दे चुके हैं। लेकिन कोई फायदा नहीं नजर आ रहा है।

बच्चों की फीस भरना भी मुश्किल
किसान सुनील कुमार ने बताया कि उनका गन्ना बजाज शुगर मिल बरखेड़ा को जाता है। गन्ने की सीजन फिर से आने वाली है, लेकिन भुगतान नहीं हो पाया है। बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्चा मुश्किल से चल पा रहा है। किसान जयपाल ने बताया कि हमारे खेत देवहा नदी के पास में होने से बाढ़ से फसल तबाह हो गई, वहीं पिछला भुगतान भी नहीं मिला, अब कैसे खर्चा चले यह समझ में नहीं आ रहा है।

इसी प्रकार किसान ताराचंद ने बताया कि पूरे साल का भुगतान न होने से परेशान हैं, अगर पैसे नहीं मिले ते वह मिल पर धरना प्रबंधन करेंगे। वहीं रामसनही ने कहा कि अगर जल्द पेमेंट नहीं हुआ तो वह गन्ने को बजाज मिल को नहीं देंगे। एक बार देकर हम परेशान हैं घर का खर्चा भी चला पा रहे है। वहीं किसानों ने पिछले दिनों नवाबगंज विधायक से मिलकर जल्द भुगतान कराने की मांग कर चुके हैं।

जल्द होगा भुगतान
बजाज शुगर मिल बरखेड़ा के अधिकारी राजीव राय ने बताया कि किसानों के बकाया गन्ना भुगतान के लिए लगातार प्रयास और बैठकें हो रही हैं। वहं विधायक डॉ. एमपी आर्या ने बताय कि गन्ने की बकाया भुगतान को लेकर उन्होंने ने सांसद छत्रपाल गंगवार के साथ केन कमिश्नर से मिले। ओसवाल मिल की बिक्री हो रही है। बिक्री के एक माह के अंदर किसानों का बकाया पेमेंट हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Bareilly: कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर युवती को होटल में ले गया युवक, दरिंदे ने किया दुष्कर्म, VIDEO बनाया