नैनीताल: गूलरघट्टी में एचआईवी संक्रमण का खतरा: किशोरी ने 17 माह में 20 युवकों को संक्रमित किया
गूलरघट्टी, अमृत विचार। नैनीताल जिले में एचआईवी संक्रमण की alarming वृद्धि के मामले सामने आ रहे हैं। एक 17 वर्षीय किशोरी ने पिछले 17 महीनों में करीब 20 युवकों को एचआईवी पॉजिटिव बना दिया। किशोरी, जो स्मैक की लती है, ने अपने नशे की पूर्ति के लिए इन युवकों को लालच देकर अपने पास बुलाया।
अस्पताल पहुंचे युवकों की जांच में पता चला कि वे सभी एचआईवी पॉजिटिव हैं। काउंसलर की पूछताछ के दौरान केवल इसी किशोरी का नाम सामने आया, जिससे स्पष्ट हुआ कि वह अन्य युवकों को संक्रमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी।
रामनगर क्षेत्र में एचआईवी पॉजिटिव मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक 26 नए मामले सामने आए, जबकि अप्रैल से अक्टूबर तक 19 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 30 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से 20 युवक इस किशोरी से संक्रमित हुए।
संक्रमण का प्रसार और परिवार पर असर
काउंसलर मनीषा खुल्बे के अनुसार, जिन युवकों की पत्नियां एचआईवी पॉजिटिव पाई गईं, वे भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा थीं। गूलरघट्टी इलाके में एक गरीब मुस्लिम परिवार से आने वाली इस किशोरी ने अपने नशे की जरूरतों के लिए युवकों को अपने पास बुलाने में कुशलता दिखाई।
स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता पहल
जिले में एचआईवी पॉजिटिव के मामलों की संख्या 1102 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेमिनार और जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिसमें एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों को निशुल्क दवा दी जाती है। उनकी पहचान को गोपनीय रखा जाता है। डॉ. हरीश पंत, सीएमओ, नैनीताल ने कहा, "हम लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि इस गंभीर समस्या का समाधान किया जा सके।"
यह भी पढ़ें - रुड़की में साइबर ठगी के मामलों में अनजान खाते में रकम डालने पर बैंक खातों का बंद होना शुरू