मुरादाबाद : दुकान के ऊपर बने कमरे में मिला युवक का शव, सर्राफ के यहां करता था नौकरी...पुलिस जांच में जुटी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: सदर कोतवाली क्षेत्र के चौराहा गली मंडी चौक में ज्वैलरी की दुकान पर काम करने वाले कारीगर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव ज्वैलरी की दुकान के ऊपर बने कमरे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो दो पन्ने पर लिखा सुसाइड नोट मिला। जिसमें चार लोगों का नाम लिखा था। मामले में पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने उन्हीं चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना डिलारी क्षेत्र के गांव मासूमपुर निवासी हरभजन सिंह (40) बीते लगभग 20 साल से कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौक इलाके के चौराहा गली स्थित जयप्रकाश-सोमप्रकाश ज्वैलर्स की दुकान पर काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी नीलम, एक बेटी रश्मि और दो बेटे प्रियांक और उदित हैं। पत्नी और बेटा गांव में ही रहते हैं। जबकि हरभजन सिंह ज्वैलरी की दुकान के ऊपर बने कमरे में रहते थे। मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे तक जब वह नीचे उतर कर दुकान में नहीं आए तो दुकानदार ने फोन किया। लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला। बाद में ऊपर गए तो कमरा अंदर से बंद था। 

पुलिस बुलवाकर दरवाजा तोड़कर कमरा खोला गया तो अंदर हरभजन सिंह बिस्तर पर पड़े थे। सूचना पर सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, थाना प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर कमरे की बारीकी से जांच कराई गई तो चारपाई के पास ही दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला। जिसमें चार लोगों का नाम भी लिखा था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में जहरीला पदार्थ खाने से मौत की पुष्टि हुई है। हरभजन सिंह की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

दुष्कर्म के मामले में गवाही को लेकर किया जा रहा था प्रताड़ित
मुरादाबाद, अमृत विचार: ज्वैलरी की दुकान पर काम करने वाले हरभजन सिंह की मौत के बाद उनकी पत्नी नीलम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उनके गांव की युवती के साथ गांव के ही इमरान ने 29 मई 2024 को दुष्कर्म किया था। जिसका मुकदमा डिलारी थाने में दर्ज है। इस मुकदमे में हरभजन सिंह भी गवाह हैं। आरोप लगाया कि गांव मासूमपुर का ही सुलेमान, उसका भाई उस्मान, सहयोगी जयपाल और उसका बेटा धर्मेंद्र सिंह हरभजन के ऊपर इमरान के पक्ष में गवाही देने के लिए दबाव बना रहे थे। 

दूसरी ओर लड़की पक्ष वाले अपने पक्ष में गवाही देने के लिए दबाव बना रहे थे। नीलम के अनुसार दोनों ही पक्ष उनके पति पर अपने-अपने पक्ष में गवाही देने के लिए दबा बना रहे थे और इसके लिए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहे थे। इसी से तंग आकर पति हरभजन सिंह ने आत्महत्या की है। तहरीर में नीलम ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि मामले में पत्नी नीलम की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुलेमान, उसके भाई उस्मान, जयपाल और उसके बेटे धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज की है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : पुस्तकालय में ढाई घंटे तक दर्ज हुए छात्र-छात्राओं के बयान, हिंदू लड़कियों का ब्रेनवॉश करने का है मामला

संबंधित समाचार