बरेली में सांड का हमला, सींग से एक का फाड़ा पेट, तीन लोग घायल

बरेली में सांड का हमला, सींग से एक का फाड़ा पेट, तीन लोग घायल

सिरौली, अमृत विचार : गांव व्योधन खुर्द में एक सांड ने तीन लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें एक का सींग लगने से पेट फट गया। पशु चिकित्सकों और पुलिस टीम ने सांड को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर काबू कर गोशाला भेजा।

व्योधन खुर्द गांव के लोगों ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे गांव के नरेश माली पर एक सांड ने हमला कर दिया। सींग लगने से उनका पेट फट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे रात में ही रामनगर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उसकी हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नरेश माली के छोटे भाई भूशंकर ने बताया कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गम्भीर होने पर उनके भाई को अलीगढ़ रेफर किया है। 

वहीं रविवार सुबह करीब 7 बजे सोहनलाल मौर्य की पत्नी मोहन देवी पर घर के बाहर झाड़ू लगाते समय ने सांड ने हमला कर दिया। सांड ने उन्हें सींग से उठाकर पास रखी हैरो पर पटक दिया। इसके बाद सांड ने खेत पर जा रहे रामफल शर्मा को सींग से उठाकर दीवार पर फेंक दिया। लाठी-डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे भगाया, जिससे उनकी जान बच सकी। परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए भेजा है।

वहीं सूचना पर सुबह करीब 10:30 पशु चिकित्सकों और पुलिस टीम गांव पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब 3:30 बजे सांड को इंजेक्शन लगाकर बेहोश करके पकड़ा जा सका। गांव के श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि आईजीआरएस पर वह छुट्टा पशुओं को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

रामनगर पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. पूर्णाचन्द्र पटवार ने बताया कि सांड में पागल होने जैसे लक्षण प्रतीत हो रहे हैं। सम्भव है कि किसी पागल कुत्ते के काटने से ऐसा हुआ होगा। उसे बेहोश कर शांत करने की दवा दी गई है। उसे बिशनपुरी नंदी गोशाला में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: तांत्रिक के घर से मिले साढ़े अठारह लाख रुपये, पुलिस ने बिना मजिस्ट्रेट के कराई गिनती