बहराइच हिंसा: दंगाइयों के नए चेहरे आए सामने, नफरत का जहर घोल, आगजनी और तोड़फोड़ को दिये थे आंजाम

हिंसा के चार और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बहराइच हिंसा: दंगाइयों के नए चेहरे आए सामने, नफरत का जहर घोल, आगजनी और तोड़फोड़ को दिये थे आंजाम

महसी/बहराइच, अमृत विचार। यूपी बहरराइच के हरदी थाने की पुलिस ने हिंसा, आगजनी और वाहन में तोड़फोड़ करने वाले चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दोनों पक्ष के दो-दो लोग शामिल हैं। पुलिस ने सभी लोगों न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। 

पुलिस ने इस मामले में अब तक 14 केस दर्ज किया है। अब इस केस में वीडियो और फोटो के द्वारा अपराधियों की पहचान कर गिरफ़्तारी की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक हरदी थाना कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार को वाहन में तोड़फोड़ करने वाले दो लोगों की पहचान की गई।

उन्होंने बताया कि राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी मारूफ पुत्र मेंहदी हसन और ननकउ पुत्र नानमून को देवरायपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। जबकि महराजगंज में आगजनी करने वाले सुशील कुमार द्विवेदी पुत्र कृष्ण कुमार और मन्नू पुत्र हरिद्वारी प्रसाद को किसानगंज चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ने आगजनी और घर में लूट की थी।

यह भी पढ़ें:-Ishan Kishan: क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय JDU में हुए शामिल