बिना कप्तान के पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जिम्बाब्वे दौरे से बाहर...देखें पूरा स्क्वॉड

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लाहौर।  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 अंतररराष्ट्रीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए पूर्व कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी तथा नसीम शाह की पाकिस्तान की टीम में वापसी हुई। लेकिन, जिम्बाब्वे दौरे के लिए बाबर आजम, तेज गेंदबाजों शाहीन आफरीदी और नसीम शाह को आराम दिया गया है। ये तीनों इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे।

आपको बता दें कि बाबर आजम ने कुछ समय पहले वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एक मीडिया कांफ्रेंस में सीमित ओवरों के प्रारूपों के लिए नए कप्तानों की घोषणा करेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाए जाने की उम्मीद है। 

पाकिस्तानी टीम में कई नए चेहरों को जगह मिली है, जबकि फखर जमां और शादाब खान जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है। फखर जमां को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की जांच का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर किए जाने के बाद बाबर के समर्थन में ट्वीट किए थे।  

चयनकर्ताओं ने जिंबाब्वे में होने वाले एकदिवसीय और टी20 मुकाबलों का उपयोग नए खिलाड़ियों को परखने के लिए करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले तीन एकदिवसीय और टी20 मुकाबलों में सभी मुख्य खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के बाद टीम से बाहर हुए बाबर, शाहीन और नसीम की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में वापसी हुई है। हालांकि इन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरा चार से 18 नवंबर तक चलेगा। जिंबाब्वे के बुलावायों में तीन मैचों की एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक खेली जाएगी। पाकिस्तान दिसंबर-जनवरी में तीन एकदिवसीय, तीन टी20 और दो टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी करेगा। 

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सैम अयूब, आगा सलमान, शाहनवाज दहानी और तैय्यब ताहिर।

टीम इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम : आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस राऊफ, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा और शाहीन शाह अफरीदी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम : अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमेर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान। 

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम : आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस राऊफ, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मुहम्मद इरफान खान, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैयब ताहिर। 

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम: अहमद डेनियल, अराफात मिन्हास, हारिस राऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान। 

ये भी पढे़ं : ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच बोले- मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति बड़ा झटका, लेकिन भारत के रिजर्व तेज गेंदबाजों को कम नहीं आंकेगे

संबंधित समाचार