लखनऊ: IIAST और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास, ICAR मान्यता प्राप्त करने वाला क्षेत्र का पहला संस्थान बना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIAST), को कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (DARE), कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से प्रतिष्ठित आईसीएआर मान्यता मिली है। विशेष रूप से, आईआईएएसटी पिछले 75 वर्षों में इस मान्यता को प्राप्त करने वाला क्षेत्र का पहला संस्थान बन गया है।

इस अवसर पर माननीय संस्थापक और कुलाधिपति प्रो. सैयद वसीम अख्तर ने इसे विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है और यह हमारे द्वारा किए गए प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने आगे कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह मान्यता हमें और अधिक जिम्मेदार बनाए और हम अपने क्षेत्र में कृषि शिक्षा को नई ऊँचाइयों पर ले जा सकें।

प्रो-कुलाधिपति डॉ. सैयद नदीम अख्तर ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि इस मान्यता से हमारे संस्थान की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और उद्योग के प्रमुख सहयोगियों के साथ हमारे संबंध मजबूत होंगे। इससे हम अपने समुदाय और उससे परे सकारात्मक प्रभाव डालने में सक्षम होंगे। 

कुलपति प्रो. जावेद मुसर्रत ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाते हुए, हम अपने विजन के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं। इस मान्यता ने हमें नई प्रेरणा दी है कि हम अपने शोध कार्य, शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और भी बेहतर बनाएं और देश में कृषि क्षेत्र के विकास में योगदान दें। प्रो. मोहम्मद हारिस सिद्दीकी, रजिस्ट्रार एवं निदेशक, आईआईएएसटी ने भी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई दी। 

ये भी पढ़ें- लखनऊ: पुलिस हिरासत में युवक की मौत का CCTV Video आया सामने, पीठ सहलाता दिखा भाई

संबंधित समाचार