कानपुर में ओवरटेक करने के चलते सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी: मची चीख-पुकार, एक दर्जन से अधिक सवारी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। साढ़ थानाक्षेत्र के दरगाही लाल नहर पुल के मिर्जापुर मोड के पास सवारियों से खचाखच भरी बस सामने से आ रहे वाहन को साइड देने में गहरी खंती में पलट गई। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज यातायात बहाल कराया।

जानकारी के मुताबिक जहानाबाद से बारादेवी चलने वाली प्राइवेट बस जहानाबाद से सवारियां भरकर महनीपुर बाया मिर्जापुर होते हुए कानपुर जा रही थी, बस जैसे ही दरगाही लाल नहर पुल के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के चलते पहिया नीचे उतार दिया। जिससे बस गहरी खंती में पलट गई और वहां चीख-पुकार मच गई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फंसे कोड़ा जहानाबाद निवासी रइसा 45 पत्नी हुसैन अहमद, हुमैरा अंजुम 25, निवादा भरथुआ श्रीमती 75 पत्नी रामौतार, आशा 40 पत्नी विजय, थाना चांदपुर के गौरा निवासी सावित्री 45 पत्नी लोकेश जरारा थाना बकेवर निवासी सीतेश्वरी गोरे लाल पुत्र कैलाश, अनीश हुसैन, मैरानजुम पुत्री अब्दुल मजीद, सियाराम 55, महेश 32 बस में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर उसमें फंसी सवारियों को बाहर निकाला। सूचना पर साढ़ थानाध्यक्ष कुशलपाल इंस्पेक्टर आनंद द्विवेदी के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भीतरगांव भेजा। जिन्हें प्राथमिक उपचार कर हैलेट रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष कुशलपाल सिंह ने बताया कि पुल से आवागमन बंद होने के चलते बस बाया मिर्जापुर कानपुर जा रही थी। पहिया खड्ड में जाने से बस पलट गई मौके से सात घायलों को सीएचसी भेजा गया है। कुछ मामूली घायल मौके से जा चुके थे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में गिट्टी लदे डंपर की टक्कर से पहिये के नीचे आए दो मजदूर...दोनों की मौत: चालक वाहन छाेड़कर फरार, गश खाकर गिरी मृतक की पत्नी

संबंधित समाचार