लखीमपुर खीरी: अधेड़ ने तालाब में लगाई छलांग, तलाश जारी
तलाश में जुटी पुलिस, एनडीआरएफ टीम बुलाई
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव की पुलिस चौकी बेहजम के गांव भूलनपुर में एक 50 वर्षीय ग्रामीण ने शनिवार को गांव के मेला मैदान के निकट बने तालाब में छलांग लगा दी। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसकी तालाब में खोज कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।
गांव भूलनपुर निवासी प्रकाश शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे गांव के निकट स्थित मेला मैदान के पास पहुंचा। वह कुछ देर वहीं इधर-उधर टहलता रहा। लोग कुछ समझ पाते। इससे पहले ही उसने तालाब में छलांग लगा दी। उसे छलांग लगाते वहां मौजूद कई लोगों ने देखा। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर एसओ नीमगांव सुनीता कुशवाहा भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने गोताखोरों को तालाब में उतारकर उसकी तलाश कराई, लेकिन तालाब काफी गहरा और बड़ा होने के कारण उसका कोई पता नहीं चल सकी है। एसओ ने बताया कि बरेली से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। शीघ्र ही उसे बरामद कर लिया जाएगा। प्रकाश गांव में अकेला रहता है। मेहनत मजदूरी कर अपनी गुजर-बसर कर रहा है। उसके भाई की अभी छह महीने पहले मौत हो चुकी है। भाभी और भतीजे बाहर मजदूरी करते हैं। वह शराबी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है
ये भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: अगवा युवती की बरामदगी नहीं होने पर भड़का गुस्सा, जाम लगाया