पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा गैंगस्टर सुंदर भाटी जेल से रिहा, इस मामले में था बंद
लखनऊ। हत्या के मामले में गुर्मा जेल में सजा काट रहे पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी सुदर भाटी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर रिहा कर दिया गया है। नोयडा के घंघौला निवासी कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी का अपराध की दुनिया में भारी दबदबा रहा है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में सुंदर भाटी के उपर हत्या, हत्या का प्रयास रंगदारी व अन्य आपराधिक मामलों में कुल 60मुकदमे दर्ज है। हरेंद्र प्रधान की हत्या के मामले में सुंदर भाटी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह वर्ष 2021 में सोनभद के गुर्मा जेल में आया था। हाइकोर्ट प्रयागराज से जमानत मिलने पर उसे गुर्मा जेल से रिहा किया गया है।
बता दें कि प्रयागराज में 15 अप्रैल 2023 को पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी सनी सिंह भी गैंगस्टर सुंदर भाटी का गुर्गा बताया गया था।
ये भी पढ़ें- बहराइच हिंसा एक और वीडियो वायरल, हुड़दंगियों का गुस्सा देख कांप जाएगी रूह, देखे वीडियो