क्रिकेट टूर्नामेंटः कॉल्विन कॉलेज और एसआर ग्लोबल ने किया जीत के साथ आगाज

क्रिकेट टूर्नामेंटः कॉल्विन कॉलेज और एसआर ग्लोबल ने किया जीत के साथ आगाज

लखनऊ, अमृत विचार: अंतर विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को एसआर ग्लोबल, सेंट एंटोनी इंटर कॉलेज और कॉल्विन कॉलेज ने जीत के साथ आगाज किया। कॉल्विन कॉलेज के मैदान पर शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी मुकाबले 20-20 ओवर में खेले जायेंगे।

कॉल्विन कॉलेज और ला मार्टिनियर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। रबनीश के 37 रनों की बदौलत कॉल्विन ने 143 रन बनाए। जवाब में लॉ मार्टिनियर 126 रन ही बना सका। कॉल्विन की ओर से 4 साहिल संगम ने चार विकेट लिये और मैन ऑफ द मैच बने।

एक अन्य मुकाबले में एसआर ग्लोबल और मॉडर्न स्कूल के बीच मुकाबला एकतरफा रहा। एसआर ग्लोबल ने मॉडर्न स्कूल पर 9 विकेट से जीत दर्ज की। मॉडर्न ने 10 विकेट पर 63 बनाए। एसआर ग्लोबल की ओर से जयश्री यादव ने 6 विकेट चटकाए। जवाब में प्रणव सिंह के शानदार 45 रनों की बदौलत एसआर ग्लोबल ने एक विकेट गंवाकर आसानी जीत हासिल कर ली।

सेंट एंटोनी इंटर कॉलेज ने डीपीएस जानकीपुरम को 8 विकेट से हरा दिया। डीपीएस ने 10 विकेट खोकर 58 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच बने सेंट एंटोनी के वेदांत सिंह ने 4 विकेट झटके। जवाब में सेंट एंटोनी ने 12 ओवर में 59 बनाकर मुकाबला जीत लिया। अभिराज ने 25 रन जोड़े। कॉल्विन कॉलेज में टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा आनंद सिंह, आराध्य वर्धन सिंह, डॉ. संगीता चौहान, प्रधानाचार्य व प्रबंधक सच्चिदानंद सिंह, प्रधानाचार्या यूपी बोर्ड अनुपमा सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः Bahraich Violence: अधिकारियों की लापरवाही से हुई थी बहराइच हिंसा