रुद्रपुर: कार को ओवरटेक कर बाइक सवारों ने कर दिया हमला
रुद्रपुर, अमृत विचार। बाजार चौकी इलाके में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि एक कार सवार को ओवरटेक कर पहले रोका और फिर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस पर भी दबंगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो ईंट-पत्थरों से कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तपस्या बिहार गंगापुर रोड निवासी केहर सिंह ने बताया कि वह 18 अक्टूबर को अपनी कार से रात्रि साढ़े नौ बजे घर से निकला कि रोडवेज बस स्टेशन के समीप अचानक बाइक पर सवार दो युवक आए और ओवरटेक कर कार को रुकवाया।
आरोप था कि युवकों ने टक्कर मारने का बहाना बनाकर उस पर हमला कर दिया और कार पर ईंट-पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी। 112 पर सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके सिर पर 12 टांके आए। घायल की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: जिले में दो माह में पकड़ा 2.81 करोड़ का मादक पदार्थ