महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में की 11वीं गिरफ्तारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। मुंबई पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में बुधवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या 11 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

आरोपी की पहचान अमित हिसामसिंह कुमार (29) के रूप में हुई है और अन्य आरोपियों से पूछताछ के दौरान अपराध में उसकी भूमिका सामने आने के बाद उसे हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया। सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे व विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांचकर्ताओं को अभी हत्या का मकसद पता नहीं चल पाया है। 

वे अलग-अलग पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं, जिसमें सुपारी लेकर हत्या, कारोबारी प्रतिद्वंद्विता या मुंबई में झुग्गी पुनर्वास परियोजना को लेकर उन्हें मिली धमकियों से जुड़े पहलू शामिल हैं। पुलिस ने अब तक दो संदिग्ध शूटर समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य शूटर और दो साजिशकर्ता फरार हैं। 

ये भी पढ़ें-Hardoi News: हरदोई में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला 11 वर्षीया छात्र का शव, 5 दिन से था लापता

संबंधित समाचार