रुद्रपुर: लंबाखेड़ा में बस चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके के गांव लंबाखेड़ा में बस चालक द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
21 अक्टूबर की रात्रि 11 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि गांव लंबाखेड़ा में एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही दरोगा चंदर बिष्ट पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि 40 वर्षीय रविंद्र सिंह निवासी सिंह कॉलोनी लंबाखेड़ा व मूल निवासी यमुनानगर हरियाणा अपने घर के कमरे में पंखे से लटका हुआ था।
पूछताछ में पता चला कि मृतक रविंद्र अपनी पत्नी के साथ रहता था और बेटी की शादी गांव के नजदीक नवाबगंज में हुई थी। वहीं तीन माह पहले ही रविंद्र बस चलाने का कार्य कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें - रुद्रपुर: युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, घर पर किया पथराव