Kasganj News: ऑनलाइन व्यापार के विरोध में भड़के सपाई, जमकर प्रदर्शन
सपा नेता बोले- ऑनलाइन व्यापार से ठप हो जाएगा स्थानीय कारोबार
कासगंज/सहावर, अमृत विचार: सरकार द्वारा ऑनलाइन व्यापार की तैयारी का जोरदार विरोध हुआ है। सहावर में समाजवादी व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन व्यापार के बहिष्कार का विरोध करते हुए पैदल मार्च निकाला। पत्र बांटकर जागरूक किया। साथ ही कहा कि ऑनलाइन व्यापार से धरातल का बाजार ठप्प हो जाएगा। इसलिए किसी भी हाल में ऑनलाइन व्यापार स्वीकार नहीं किया जा सकता।
समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष रिंकू महाजन के नेतृत्व में सहावर में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन व्यापार का विरोध प्रदर्शन किया। पैदल मार्च शुरू कर कस्बे के लोगों को पोस्टर और पत्रों के माध्यम से जागरूक किया। सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रिंकू महाजन ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार के कारण खुदरा एवं छोटे व्यापारियों का भारी नुकसान हो रहा है, समाजवादी पार्टी ऑनलाइन व्यापार का विरोध कर रही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में पूरे प्रदेश में आज जगह-जगह समाजवादी पार्टी विरोध प्रदर्शन व्यापार सभा के माध्यम से कर रही है। जिससे व्यापारियों को जागरूक भी किया जा सके। सपा व्यापार सभा विधान सभा अध्यक्ष प्रयांशु जौहरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी व्यापार सभा द्वारा ऑनलाइन व्यापार के विरोध में सोरों में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं व्यापारियों को ऑनलाइन व्यापार के विरोध में जागरूक किया गया। इस मौके पर बॉबी गुप्ता, रंजीत साहू, केशव अग्रवाल, अमित यादव, अमित गुप्ता, विशाल कश्यप, अखिलेश परतापुर, उमेश चंद्र, गिरीश यादव, राजकुमार नागर, हरीश प्रधान, न्याज मुहम्मद, शिवम मौर्य, फिरोज खांन, सुमंत यादव, गगन यादव, विनय सक्सेना, पीडी यादव, उर्वेश यादव, दानिश अली, दीनदयाल शाक्य, केपी सिंह, अभिषेक भारद्वाज, अयूब अली, मुस्तफा शेरवानी, जाकिर अली सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कासगंज: पुलिस का खौफ...ग्राम प्रधान के परिवार ने किया गांव से पलायन, अब हाथरस पुलिस करेगी जांच