टनकपुर में तीन दिवसीय लायंस क्लब का दीपावली मेला शुरू

टनकपुर में तीन दिवसीय लायंस क्लब का दीपावली मेला शुरू

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर के गांधी मैदान में लायंस क्लब का निशुल्क नेत्र चिकित्सा सहायतार्थ के लिए तीन दिवसीय दीपावली मेला शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रोहिताश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम अध्यक्ष वैभव अग्रवाल एवं कार्यक्रम के सचिव रचित मेहरोत्रा ने लायंस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योगदान देने के लिए शासन प्रशासन,मेला वॉलिंटियर, मेला प्रायोजक व अन्य सभी सहयोगियों का आभार जताया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार ने टनकपुर लायंस क्लब द्वारा समय-समय पर क्षेत्र में किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की सराहना की।उन्होंने  मुख्यमंत्री की विधान सभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके लिए विद्यालय की वार्डन प्रेमा ठाकुर को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।

ब्लूमाउंटेन विद्यालय द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या भ्रूण हत्या के प्रति कार्यक्रम प्रस्तुत कर जनता को जागरूक किया। नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए  गये। विशिष्ट अतिथि नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी व समाजसेवी रोहिताश अग्रवाल ने लायंस क्लब द्वारा समय-समय पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम का संचालन नरेश गर्ग व अंकित अग्रवाल द्वारा किया गया। लायंस  क्लब के मीडिया कोऑर्डिनेटर गौरव अग्रवाल ने बताया दीपावली मेले के अंतर्गत स्थानीय कलाकार एवं विद्यालयी छात्र छात्राओ के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।कार्यक्रम के अंतिम दिन आर्केस्ट्रा पार्टी के साथ टीवी के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी व लकी ड्रा के साथ ही  मेले का समापन किया जाएगा।

इस अवसर पर वन विकास निगम के सदस्य हरीश भट्ट, उद्योग व्यापार मंडल के सचिव संजय पांडे, सुरेश उप्रेती, लायंस क्लब के संजय अग्रवाल, विनय अग्रवाल, दीपक शारदा, सुरेश चंद्र अग्रवाल, क्रांति मोहन सक्सेना, राजीव आर्य, नरेश अग्रवाल, संजय छतवाल,दीपक छतवाल,पुनीत शारदा, दीपक जैन,अर्पित शर्मा, अनुराग अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी के जवान उमेश सिंह नगरकोटी का अचानक निधन, पोस्टमार्टम से खुलेंगे रहस्य